सोनू को पता चल गए जिंदगी के अखंड सत्यसिंगर सोनू निगम लॉकडाउन के बीच दुबई में फंसे हुए हैं. उनका एक नया वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें सोनू अपना दर्द बयां करते दिख रहे हैं. सोनू ने अपने अंदाज में फैंस को कोरोना के प्रति जागरुक भी किया है.
वीडियो में सोनू सबसे पहले फैंस से पूछते हैं, ''आप सभी कैसे हैं. लॉकडाउन में आपकी लाइफ कैसी चल रही है. अच्छी चल रही है ना. आज मैं आपसे कुछ हल्की फुल्की बातें शेयर करता हूं. यकीन मानिए दोस्तों मैंने लॉकडाउन में घर के अंदर रहकर जिंदगी के चंद अखंड सत्य के बारे में जाना है.
सबसे पहला कि झाडू लगाते हुए आगे जाना है और पोंछा लगाते हुए पीछे आना है. अगर पोंछा आपकी बीवी ने लगाया है तो न आगे जाना है और न पीछे जाना है. जब तक फर्श सूख न जाएं जहां हैं वहीं रहना है, वरना कोरोना में बहुत रोना पड़ेगा. सीलिंग फैन नीचे से साफ दिखता है लेकिन ऊपर से गंदा होता है. ठीक वैसे ही कपड़ों को उल्टा सुखाते हैं.''