अपनी आवाज से दिलों पर जादू चलाने वाले सोनू निगम नॉर्विक इंटरनेशनल हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। बता दें सोनू हिमालयन नेशनल फॉर म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए पोखरा गए थे जहां बैक पेन की समस्या के लिए उन्हें काठमांडु के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। बुधवार को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है।
हो चुकी है एमआरआई़
हॉस्पिटल के डेप्यूटी मैनेजर आरपी मनाली ने इस बात को कंफर्म किया है सोनू निगम की एमआरआई होचुकी है। सोनू ने सारे ट्रीटमेंट ले लिए हैं। इसके बाद वो बिल्कुल ठीक हो चुके हैं। इसीलिए उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई साथ ही वो इंडिया भी लौट रहे हैं।
एनआई को दिए एक इंटरव्यू में इस बात को कंफर्म किया गया कि अब सोनू इंडिया वापिस आ गए हैं। मंगलवार को उन्हें इंडिया वापिस आना था मगर उनके बैकपेन के लिए उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया था।