2 मिलियन व्यूज़ पार कर चुका है Verrsa Vibe का यह गाना, सोशल मीडिया पर भी बना ट्रेंड
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 4, 2025 06:08 IST2025-07-04T06:07:20+5:302025-07-04T06:08:09+5:30
गाने को लिखा, गाया और कंपोज़ किया है हिमन जोशी ने, जबकि इसका म्यूज़िक इशान ने तैयार किया है।

file photo
हाल ही में रिलीज़ हुआ गाना ‘अंबरां तो आई’ इन दिनों म्यूज़िक लवर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। गाने ने यूट्यूब पर 2 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ हासिल कर लिए हैं और सोशल मीडिया पर इसकी मौजूदगी लगातार बढ़ रही है। इंस्टाग्राम रील्स, स्टोरीज़ और शॉर्ट वीडियो में यह गाना तेजी से इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे इसकी लोकप्रियता और पहुंच दोनों में इज़ाफा हुआ है। गाने में रुद्र जेटली और विशाखा राघव नज़र आते हैं। इस म्यूज़िक वीडियो को विवेक देशवाल ने डायरेक्ट किया है और इसका प्रोडक्शन खुद रुद्र जेटली ने किया है।
उनके लिए यह प्रोजेक्ट एक्टिंग और प्रोडक्शन दोनों ही क्षेत्रों में एक नया अनुभव रहा है। गाने को लिखा, गाया और कंपोज़ किया है हिमन जोशी ने, जबकि इसका म्यूज़िक इशान ने तैयार किया है। गाने की धुन और इसकी सिनेमैटिक प्रेज़ेंटेशन को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
यह गाना Verrsa Vibe म्यूज़िक लेबल के तहत रिलीज़ हुआ है, जो नए कलाकारों को प्लेटफॉर्म देने की दिशा में काम कर रहा है। इंडस्ट्री में उन टैलेंट्स के लिए जो बिना किसी बैकग्राउंड के आते हैं, ऐसे प्लेटफॉर्म एक नई उम्मीद बनकर सामने आ रहे हैं।
इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए रूद्र जेटली ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह जल्द ही Gateway to Bollywood नाम से एक नया प्लेटफॉर्म भी शुरू करने वाले हैं, जिसका मकसद है उन नए टैलेंट को सीधे मौका देना जो बिना स्ट्रगल के और बिना किसी गलत या फेक लोगों का सामना किए, अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में कदम रख सकें।
यह पहल नए कलाकारों के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद रास्ता बन सकती है, जो फिल्म और म्यूज़िक इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं। ‘अंबरां तो आई’ की सफलता ये दिखाती है कि आज के दर्शक सिर्फ बड़े नाम नहीं, बल्कि अच्छे कंटेंट को भी सराहते हैं। डिजिटल दौर में जब हर दिन नए गाने रिलीज़ हो रहे हैं, ऐसे में किसी गाने का लोगों के दिल तक पहुंचना अपने आप में बड़ी बात होती है — और यही इस गाने की खासियत भी बन गई है।