सोनम की तरह ही स्टाइलिश हैं उनकी कलीरें, बनेगा नया वेडिंग ट्रेंड

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 7, 2018 16:02 IST2018-05-07T15:23:59+5:302018-05-07T16:02:13+5:30

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर 8 मई को मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी कर रही हैं। इससे पहले रविवार को सोनम के हाथों में आनंद के नाम की मेंहदी भी रच गई है।

sonam kapoor unique kaliras photo out | सोनम की तरह ही स्टाइलिश हैं उनकी कलीरें, बनेगा नया वेडिंग ट्रेंड

सोनम की तरह ही स्टाइलिश हैं उनकी कलीरें, बनेगा नया वेडिंग ट्रेंड

मुंबई, 7 मई  : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर 8 मई को मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी कर रही हैं। इससे पहले रविवार को सोनम के हाथों में आनंद के नाम की मेंहदी भी रच गई है। इस फंक्शन में सोनम बेहद खूबसरत नजर आईं।

Sonam Kapoor Wedding : आज शाम होगी सोनम-आनंद की संगीत सेरेमनी, यहां देखें फंक्‍शन की पूरी लिस्ट

ऐसे में अब आज शाम स‍िग्‍नेचर आईलैंड बांद्रा में सोनम कपूर की संगीत सेरेमनी होगी। सोनम के संगीत की सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं।  खबर के अनुसार ये  फंक्शन शाम को चार बजे से शुरू होगा। सोनम को दुल्हन बना देखने को हर को ई उत्साहित है।  ऐसे में इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है।

खबर के मुताबिक  सोनम कपूर के कलीरे की एक तस्वीर सामने आई है। सोनम के इंस्टा पर एक फोटो वायरल हो रही है। इस कलीरे को सोनम का बताए जा रहा है।  हांलाकि ये कंफर्म नहीं है कि ये सोमन के ही कलीरें हैं लेकिन कयास यही लगाए जा रहे हैं। 

वहीं, कह सकते हैं कि जिस तरह से सोनम कपूर बॉलीवुड की स्टाइल आइकन हैं। उनसे जुड़ी हुई हर चीज बेहद खास होती है। अगर इन कलीरों को देखा जाए तो काफी यूनीक हैं। सोनम के स्टाइल स्टेटमेंट की तरह उनके कलीरे की चॉइस भी कमाल की है। फूलों से सजे ये कलीरे ईको फ्रेंडली नजर आते हैं, सोनम की शादी की कार्ड भी ईको-फ्रेंडली था। 

वहीं, आज सोनम के संगीत के लिए इंड‍ियन फेस्‍ट‍िव में वाइट शेड का ड्रेस कोड रखा गया है। सोनम की संगीत सेरेमनी बेहद खास होगी सभी लोग स्‍पेशल थीम पर डांस करेंगे। खबर के अनुसार रणवीर और अर्जुन कपूर अनिल कपूर की फिल्म राम-लखन के गाने 'मेरा नाम है लखन' पर डांस करेंगे। पहले खबर थी कि जाह्नवी अपनी मां के गानों में डांस करती नजर आएंगी। जबकि अब फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक संगीत सेरेमनी में जाह्नवी डांस नहीं करेंगी। 

वहीं, करण जौहर सोनम की फिल्म प्रेम रत्न धन पायो के गाने पर परफॉर्म करेंगे। सोनम के कजिन अर्जुन कपूर और वरुण धवन ने डांस प्रैक्टिंस की वीडियो बतौर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। इन वीडियोज में सोनम के फैमिली मेबर्स और बच्चे सभी रिहर्सल करते दिख रहे हैं। 

Web Title: sonam kapoor unique kaliras photo out

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे