मुंबई, 03 मई: सोनम कपूर की हल्दी और मेहंदी की रस्म सात मई को है. ये एक ऐसा समारोह होता है जब परिवार के लोग बेहद जोश के साथ शादी की खुशियां मनाते हैं और डांस के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं. सोनम कपूर की शादी में परिवार के सभी लोग शरीक होंगे सिर्फ उनकी बड़ी माँ - श्रीदेवी को छोड़कर। घर की सबसे बड़ी बेटी की शादी में पूरा परिवार बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा। श्रीदेवी होतीं तो अपने इन गानों पर ज़रूर परफॉर्म करतीं -
ये भी पढ़ें:Sonam Kapoor - Anand Ahuja Wedding: आनंद को ये खास गिफ्ट देंगी सोनम, 16 साल पहले ही कर लिया था तैयार
1. काटे नहीं कटते ये दिन ये रात - मि. इंडिया
2. मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां हैं - चांदनी
3. मोरनी बागा में बोले आधी रात मा - लम्हे
4. हवा हवाई - मि. इंडिया
5. नैनों में सपना, सपनों में सजना - हिम्मतवाला
6. नवराई माझी - इंग्लिश -विंग्लिश
7. न जाने कहां से आयी है - चालबाज़
8. तू मुझे कबूल - मैं तुझे कबूल - खुदा गवाह
9. मेरी बिंदिया तेरी निंदिया न उड़ा दे तो कहना - लम्हे
In Pics: 'वीरे दी वेडिंग' का पहला गाना तारीफां हुआ रिलीज, सोनम और करीना का दिखा बोल्ड अंदाज
10. मैं ससुराल नहीं जाऊंगी डोली रख दो कहारों - चांदनी