बॉलीवुड में सोनाक्षी के 9 साल पूरे,बोलीं- लगता है कल की बात है

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 14, 2019 08:27 IST2019-09-14T08:27:05+5:302019-09-14T08:27:05+5:30

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में अपने नौ साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें पता ही नहीं चला कि वक्त कैसे बीत गया क्योंकि अभी भी लगता है कि जैसे ये कल की ही बात हो

Sonakshi completes 9 years in Bollywood | बॉलीवुड में सोनाक्षी के 9 साल पूरे,बोलीं- लगता है कल की बात है

बॉलीवुड में सोनाक्षी के 9 साल पूरे,बोलीं- लगता है कल की बात है

Highlightsसोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में नौ साल पूरे कर लिए हैं. लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें पता ही नहीं चला, वक्त कैसे बीत गया. सोनाक्षी ने 2010 में आई फिल्म 'दबंग' से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में नौ साल पूरे कर लिए हैं. लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें पता ही नहीं चला, वक्त कैसे बीत गया. उन्हें अभी भी लगता है कि जैसे ये कल की ही बात हो. सोनाक्षी ने 2010 में आई फिल्म 'दबंग' से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

इसमें उन्होंने सलमान खान के अपोजिट काम किया था. एक्ट्रेस ने अपने इस सफर को बयान करते हुए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है. सोनाक्षी ने लिखा, ''नौ साल पहले 10 सितंबर 2010 वह दिन था जिस दिन 'दबंग' रिलीज हुई थी, यानी कि यह वही दिन था जब मैंने एक एक्ट्रेस होने और आप सभी का मनोरंजन करने में सक्षम होने के इस खूबसूरत सफर की शुरु आत की थी.

ईमानदारी से, मुझे नहीं पता कि वक्त कैसे बीत गया क्योंकि अभी भी यह कल की ही बात लगती है.'' अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी ने 'राउड़ी राठौड़', 'सन ऑफ सरदार', 'दबंग 2', 'हॉलीडे : ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी', 'लुटेरा' और 'अकीरा' जैसी कई फिल्में की हैं.

सोनाक्षी फिलहाल 'दबंग' फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके निर्देशक प्रभु देवा हैं. फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं. यह फिल्म दिसंबर में सिनेमाघरों में आनी है.

Web Title: Sonakshi completes 9 years in Bollywood

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे