बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी एक्टिंग के लिए फैंस के बीच जाने जाते हैं। शाहरुख हर लेविल हर किसी से कम नहीं ये वह हर बार साबित कर देते हैं। ऐसे में शाहरुख खान का रणबीर कपूर के साथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों एक्टर्स जबरस्त डांस का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में शाहरुख और रणबीर लड़की बनें नजर आ रहे हैं और कैटरीना कैफ के गाने टच मी पर जबरदस्त पोल डांस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि ये वीडियो पुराना है। लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों का अंदाज देखने काबिल है।
शाहरुख लास्ट टाइम जीरो फिल्म में नजर आए थे। जीरो के बाद से एक्टर किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। फैंस उनकी फिल्म की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, रणबीर कपूर की बात करें तो वह जल्द बह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी। साथ ही इस फिल्म को अयान मुखर्जी बना रहे हैं।