मुंबई, 31 जुलाई: मशहूर सिंगर मीका सिंह केमुंबई स्थित अपने घर में चोरी हो गई है। इस चोरी की ओशीवाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है।
दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक मीका के घर से चोर दो लाख रुपए की जूलरी और एक लाख रुपए नकद उड़ा ले गए। पुलिस में ये शिकायत मीका के किसी करीबी के द्वारा करवाई गई है। वहीं, शिकायत दर्ज होने के बाद से पुलिस जांच में जुट गई है।
चोरी की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना बीते रविवार को दोपहर बाद घटी। चोरी का पता उस वक्त लगा जब उमका करीबी शाम के वक्त घर पहुंता। कयास लगाया जा रहा है कि चोर दिन में दो बजे के बाद घर में घुसा होगा।
वहीं, पुलिस के मुताबिक आरोप एक पियानो आर्टिस्ट है जो पिछले 14 सालों से मीका सिंह के साथ काम कर रहा है। हालांकि पुलिस ने आरोपी का नाम यह कहकर बताने से इनकार कर दिया कि मामले में अभी जांच चल रही है। साथ ही पुलिस ने सिंगर के घर के बाहर के सीसीटीवी को कब्जे में ले लिया है। खबरों के मुताबिक घटना के वक्त मीका केआवास में एक शख्स के घुसने और बाहर आने की फुटेज सामने आई है।
सिंगर के घर में आने-जाने का समय संदिग्ध रहता है, चोर ने इसी का फायदा उठाकर घर में रखा माल साफ कर दिया। संदिग्ध ने अब मीका सिंह का घर छोड़ दिया है इसलिए अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। वही, चोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी संदिग्ध मूल रूप से दिल्ली का निवासी है। साथ ही आरोपी के खिलाफ आईपीसी के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!