नई दिल्लीः बॉलीवुड गायक अंकित तिवारी दिल्ली स्थित एक पांच सितारा होटल की सर्विस को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की है। गायक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें होटल की सर्विस को लेकर शिकायत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो बना रहे एक शख्स को कहते सुना जा सकता है कि ये रॉयल होटल प्लाजा है, दिल्ली कनॉट प्लेस। रात के डेढ़ बज रहे हैं और सब लोक एक ही समस्या को लेकर खड़े हुए हैं, पानी और खाना।
शख्स कहता है कि बाहर के खाने की अनुमति नहीं है। शाम 8 बजे के बाद से ही न खाना मिला है औ ना ही कमरे में पानी की बोतलें भेज रहे हैं। स्टाफ, हेल्पर और मैनेजर सब गायब हैं और यहां के स्टाफ ज्यादा बदतमीज हैं। अकंत तिवारी भी इसी होटल में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ ठहरे हुए हैं। उनसे भी समस्या के बारे में शख्स पूछता है जिसपर वह कहते हैं कि मेरी पत्नी और बच्चे भूखे सो रहे हैं। रात के डेढ़ बज गए हैं। ड्यूटी मैनेजर भी नहीं है।
इस वीडियो को साझा करते हुए अंकित तिवारी ने लिखा- "होटल रॉयल प्लाजा, नई दिल्ली" परिवार के साथ बंधक की महसूस कर रहा हूं ... दयनीय अनुभव। 5 सितारा होटल में पानी भी नहीं है, खाने का ऑर्डर किए 4 घंटे हो चुके हैं ... बाहर के खाने की अनुमति नहीं है इसलिए कोई दूसरा विकल्प नहीं है ... स्टाफ से कुछ बोलो तो बाउंसर की धमकी दे रहा है।