सिंगापुर में ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रदर्शन पर लगी रोक, सरकार ने कहा- फिल्म 'क्लासिफिकेशन गाइडलाइंस' के परे

By अनिल शर्मा | Published: May 10, 2022 11:12 AM2022-05-10T11:12:50+5:302022-05-10T11:30:43+5:30

सिंगापुर की अथॉरिटीज ने चैनल न्यूज एशिया से कहा, "फिल्म को क्लासिफिकेशन नहीं दिया जाएगा क्योंकि ये उत्तेजक है और मुस्लिमों को एकतरफा तौर पर दर्शाती है।"

Singapore to ban The Kashmir Files says film is beyond the classification guidelines | सिंगापुर में ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रदर्शन पर लगी रोक, सरकार ने कहा- फिल्म 'क्लासिफिकेशन गाइडलाइंस' के परे

सिंगापुर में ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रदर्शन पर लगी रोक, सरकार ने कहा- फिल्म 'क्लासिफिकेशन गाइडलाइंस' के परे

Highlightsसिंगापुर सरकार ने कहा है कि द कश्मीर फाइल्स को क्लासिफिकेशन नहीं दिया जाएगासिंगापुर की अथॉरिटीज ने द कश्मीर फाइल्स को उत्तेजक बताया और कहा कि यह मुस्लिमों को एकतरफा तौर पर दर्शाती हैद कश्मीर फाइल्स को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है

सिंगापुरः कश्मीर घाटी से हिंदुओं के पलायन पर बनी हिंदी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के सिंगापुर में प्रदर्शन पर रोक लगाई जाएगी क्योंकि फिल्म को स्थानीय फिल्म वर्गीकरण दिशानिर्देशों के दायरे से बाहर माना गया है। सोमवार को एक खबर में यह बात कही गयी।  

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म 'क्लासिफिकेशन गाइडलाइंस' के 'परे' है। सिंगापुर की अथॉरिटीज ने चैनल न्यूज एशिया से कहा, "फिल्म को क्लासिफिकेशन नहीं दिया जाएगा क्योंकि ये उत्तेजक है और मुस्लिमों को एकतरफा तौर पर दर्शाती है।"

इन्फोकॉम मीडिया डवलपमेंट अथॉरिटी (आईएमडीए) ने संस्कृति, समुदाय और युवा मंत्रालय तथा गृह मंत्रालय के साथ एक संयुक्त वक्तव्य में कहा कि अधिकारियों ने हिंदी भाषा की इस फिल्म को सिंगापुर के फिल्म वर्गीकरण दिशानिर्देशों के मानकों से परे पाया है।

अधिकारियों ने चैनल न्यूज एशिया से कहा, ‘‘फिल्म मुस्लिमों के एक तरफा और उकसावे वाले चित्रण और कश्मीर में संघर्षों में हिंदुओं के उत्पीड़न को दर्शाने की वजह से वर्गीकरण के दायरे में नहीं आती।’’ उन्होंने कहा कि फिल्म वर्गीकरण दिशानिर्देशों के तहत सिंगापुर में नस्लीय या धार्मिक समुदायों के लिए निंदात्मक किसी भी सामग्री को अनुमति नहीं है। 

गौरतलब है कि द कश्मीर फाइल्स रिलीज के बाद से लगातार सुर्खियों में है। 11 मार्च को रिलीज हुई 'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकार नजर आए। इस फिल्म के साथ-साथ डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को अप्रैल 2022 में ओहियो के सीनेट ने भी सम्मानित किया था।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Singapore to ban The Kashmir Files says film is beyond the classification guidelines

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे