बिग बॉस 13 के रनरअप रहे आसिम रियाज के एक के बाद एक गाने फैंस के सामने पेश हो रहे हैं। आसिम ने हाल ही में एक कार भी खरीदी है। वहीं, दूसरी तरफ फैंस को लग रहा है कि बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला कहीं गायब हो गए हैं। सिद्धार्थ के फैन्स काफी वक्त से बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि कब उनका हीरो अपने अगले प्रॉजेक्ट में नजर आएगा।
लेकिन अब सिद्धार्थ के फैंस के लिए खुशखबरी है। सिद्धार्थ शुक्ला 'बिग बॉस 13' के बाद शहनाज गिल के साथ रोमांटिक म्यूजिक वीडियो 'भुला दूंगा' में नजर आए थे, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री को फैन्स ने खूब पसंद किया। अब सिद्धार्थ एक और म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग खंडाला के डेला रिजॉर्ट्स में चल रही है।
सिद्धार्थ शुक्ला का आएगा नया म्यूजिक वीडियो
सिद्धार्थ के इस नए म्यूजिक वीडियो में उनके साथऐक्ट्रेस नेहा शर्मा नजर आएंगी। दोनों वीडियो में रोमांस करते हुए नजर आएंगे। म्यूजिक वीडियो का टाइटल है 'दिल को करार आया'। हालांकि अभी सिद्धार्थ शुक्ला ने इसके बारे में किसी भी तरह की जानकारी फैन्स के साथ शेयर नहीं की है।
लेकिन उनके ऐक्साइटेड फैन्स ने म्यूजिक वीडियो से जुड़ी कुछ जानकारी और लोकेशन विजुअल्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इसके साथ ही कुछ फोटो भी वायरल हो रही हैं। वहीं दूसरी तरफ फैंस सिद्धार्थ को किसी फिल्म का सीरियल में देखनी बात लगातार सोशल मीडिया पर कर रहे हैं।