एक्ट्रेस जायरा वसीम ने बॉलीवुड से सनयास लेते हुए 1 जुलाई को पोस्ट लिखा, जिसमे लिखा कि एक्टिंग के कारण धर्म से दूर हो रही हूं। इस लंबे पोस्ट के बाद तो जायरा वसीम सुर्खियां बटोरने लगी हैं।
बॉलीवुड के कई बडे़ सेलिब्रिटीज ने पोस्ट को लेकर समर्थन के असमर्थन जताया हैं। रंग दे बसंती ऐक्टर सिद्धार्थ से इस पर अपना असमर्थ पेश किया है। एक्टर ने पोस्ट में लिखा कि कला और पेशा हमारी जिंदगी है धर्म को इसे बाहर रखने का प्रयत्न करते हैं। धर्म को काम से नही जोड़ना चाहिए और लिखा कि आपका धर्म यह करने को कहता है तो आप यहां के लिए कभी बनें नही थे। भगवान आपका भला करे ।
इस से पहले भी रवीना टंडन ने दंगल गर्ल जायरा के पोस्ट को लेकर लताड़ा था । बता दे की रवीना टंडन आपने पोस्ट को डिलीट कर दिया है। 'द स्काई इज पिंक के' प्रोड्यूसर ने स्पोर्ट में जायरा वसीम की तारीफ की हैं एक्ट्रेस सोनी राजदान अभिनेत्री नफीसा अली के साथ कई सेलिब्रिटीज अपनी राय रखी हैं। अभिनेत्री जायरा वसीम की वर्कफ्रंट कि बात कर तो आगामी फिल्म 'द स्काई इज पिंक में नजर आने वाली है