कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटे हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन अभी भी घाटी में कर्फ्यू लगा हुआ है। ऐसे में इन हालातों पर बॉलीवुड सेलेब्स का भी इस पर लगातार रिएक्शन आ रहा है। बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर इस मुद्दे पर आए दिन ट्वीट करके अपना पक्ष रखते रहते हैं। अब एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने कश्मीर रर ट्वीट किया है।
श्रुति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह सामाजिक और राजनीतिक हर एक मुद्दे पर अपनी राय वक्त करती हैं। इस काऱण से कई बार वह ट्रोलर्स का सामना भी करती हैं। हाल ही में कश्मीर पर किया गया श्रति का ट्वीट छा गया है।
श्रति ने कश्मीर को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा है कि पूरी घाटी एक महीने से बंद पड़ी है, वहां भी इंसान रह रहे हैं जो बाकी दुनिया से पूरी तरह कटे हुए हैं। वो इंसान जिनको लेकर हम दावा कर रहे हैं कि अपने करीब ला रहे हैं। लेकिन हम उन्हें पूरी तरह भुला चुके हैं और अपनी जिंदगी में व्यस्त हो चुके हैं,कितनी आसानी से हम भूल गए।
श्रुति ता रा रम पम , फना और राजनीति जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। श्रुति छोटे पर्दे पर भी अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। श्रुति इससे पहले भी कश्मीर को लेकर ट्वीट कर चुकी हैं।