बॉलीवुड की नई इच्छाधारी नागिन बनेंगी ये एक्ट्रेस, श्रीदेवी जैसे लुक से फैंस को कर सकती है मनोरंजित

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 28, 2020 13:23 IST2020-10-28T13:23:20+5:302020-10-28T13:23:20+5:30

बॉलिवुड में अभी तक इच्छाधारी नागिन पर बहुत सी फिल्में बनी हैं। ऐसी ही एक तीन फिल्मों की सीरीज बनने जा रही है जिसमें इस बार श्रद्धा कपूर इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाएंगी।

Shraddha Kapoor to play the role of naagin | बॉलीवुड की नई इच्छाधारी नागिन बनेंगी ये एक्ट्रेस, श्रीदेवी जैसे लुक से फैंस को कर सकती है मनोरंजित

बॉलीवुड की नई इच्छाधारी नागिन बनेंगी ये एक्ट्रेस, श्रीदेवी जैसे लुक से फैंस को कर सकती है मनोरंजित

Highlights इच्छाधारी नागिन पर कई फिल्में फैंस के लिए पेश की गईं फिल्में चाहने वालों को काफी पसंद भी आईं

80 के दशक के करीब में इच्छाधारी नागिन पर कई फिल्में फैंस के लिए पेश की गईं। ये फिल्में चाहने वालों को काफी पसंद भी आईं। एक बार फिर से इच्छाधारी नागिन की फिल्म फैंस के सामने पेश होने वाली है। 'स्त्री' और 'छिछोरे' जैसी फिल्म में शानदार एक्टिंग करने वाली श्रद्धा कपूर फिर से फैंस को मनोरंजित करने वाली है। श्रद्धा अब नागिन बनीं नजर आने वाली हैं।

श्रद्धा ने एक तीन फिल्मों की सीरीज साइन की है जो एक इच्छाधारी नागिन की कहानी पर आधारित होगी। इस तरह अब फैन्स को श्रद्धा कपूर एक ग्लैमरस नागिन के अवतार में देखने को मिलेंगी।

श्रद्धा कपूर से पहले वैजयंतीमाला, रीना रॉय, रेखा और श्रीदेवी भी इच्छाधारी नागिन बनकर फैंस को मनोरंजित कर चुकी हैं।श्रद्धा कपूर से पहले श्रीदेवी ने इच्छाधारी नागिन के किरदार वाली दो फिल्मों की सीरीज नगीना और निगाहें की थी जिनमें उनके नागिन के किरदार को आज भी याद किया जाता है। 


ऐसे में श्रद्धा के लिए श्रीदेवी जैसे लुक को भुलाकर फैंस के बीच अपनी जगह बनाना असान नहीं होगा।ऐसे में श्रद्धा कपूर के लिए श्रीदेवी के परफेक्शन तक पहुंचना बहुत कठिन होने वाला है।

ऐसे में तरण आदर्श ने भी बात पर आधिकारिक मुहर लगा दी है। तरण ने ट्वीट करके लिखा है कि ये ऑफिसियल  है कि श्रद्धा कपूर इच्छाधारी नागिन के रोल में नजर आएंगी। इस  फिल्म - जिसका शीर्षक # नागिन - एक त्रयी, 3-फिल्म श्रृंखला के रूप में बनाया गया है ... विष्णु फरिया द्वारा निर्देशित ... निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित। इससे पहले, #ReenaRoy, #Rekha, #Sridevi ने ichhadhaari nagin को बड़े पर्दे पर चित्रित किया था।

Web Title: Shraddha Kapoor to play the role of naagin

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे