बीबीसी पर भड़के शेखर कपूर, कहा-'नफरत है कश्मीर को भारत शासित कहा', यूजर्स ने यूं दी प्रतिक्रिया

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 18, 2019 12:00 PM2019-02-18T12:00:28+5:302019-02-18T12:00:56+5:30

बॉलीलुड के स्टार्स इस हमले की कड़ी अलोचना कर रहे हैं। ऐसे में  फिल्म प्रोड्यूसर, एक्टर और डायरेक्टर शेखर कपूर ने भी अपने ट्वीट के ज़रिए शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

shekhar gupta furious on bbc for calling indian administered kashmir | बीबीसी पर भड़के शेखर कपूर, कहा-'नफरत है कश्मीर को भारत शासित कहा', यूजर्स ने यूं दी प्रतिक्रिया

बीबीसी पर भड़के शेखर कपूर, कहा-'नफरत है कश्मीर को भारत शासित कहा', यूजर्स ने यूं दी प्रतिक्रिया

पुलवामा हमले के बाद से ही देश भर में आक्रोश  है। बॉलीलुड के स्टार्स इस हमले की कड़ी अलोचना कर रहे हैं। ऐसे में  फिल्म प्रोड्यूसर, एक्टर और डायरेक्टर शेखर कपूर ने भी अपने ट्वीट के ज़रिए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सरकार से इस समस्या का समाधान निकालने की गुजारिश की। 

शेखर कपूर ने बीबीसी को भी इस मामले में जमकर लताड़ा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मुझे इस बात से नफरत है कि बीबीसी कश्मीर को हमेशा भारतीय शासित कश्मीर कह कर संबोधित करता है, जैसे कि कश्मीर भारत से अलग कोई देश हो। मैंने कभी उन्हें हॉन्ग कॉन्ग को 'ब्रिटिश शासित चीन' कहते नहीं सुना और ना ही उत्तरी आयरलैंड को ब्रिटिश शासित आयरलैंड कहते सुना है।



ऐसे में शेखर के इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुनमुन गुप्ता ने ट्वीट करते लिखा है कि आप से अधिक सहमत नहीं हो सकती।



अल्ताफ कादरी ने लिखा है कि क्योंकि कश्मीर दो हिस्सों में बंट गया! वहां कोई रॉकेट साइंस नहीं

रजत ने लिखा है कि केवल सही तथ्य के लिए यह 1947 से पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। भारत का हमेशा अभिन्न अंग है

एक यूजर ने लिखा है कि बीबीसी को "भारतीय अधिकृत कश्मीर" कहना चाहिए।



वहीं, एक और यूजर ने लिखा है कि तथ्य यह नहीं बदलते कि आप इसे पसंद करते हैं या इसे पसंद करते हैं



शेखर कपूर के इस ट्वीट पर के बाद उनके कमेंट सेक्शन में बहस गर्मा गई और कई लोगों ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गौरतलब है कि पुलवामा अटैक 14 फरवरी को हुआ था।

Web Title: shekhar gupta furious on bbc for calling indian administered kashmir

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे