बॉलीवुड में बड़े सितारों के पर्दे पर हिट करने के पीछे कई हाथ होते हैं। जो पर्दे के पीछे रहकर काम करते हैं। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने कामयाबी को छुआ है। अमिताभ की इन बुलंदियों में उनके साथ रहने वाले शीतल जैन, उनके सक्रेटरी शीतल जैन का निधन हो गया। जिससे पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है।
अमिताभ बच्चन के करीबी रहे और लगभग 35 साल तक उनके सेक्रेटरी रहे शीतल जैन का शनिवार को निधन हो गया है। अमिताभ ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तभी शीतल उनके सेक्रेटरी थे। तीन दशक का लम्बा वक्त शीतल ने अमिताभ के साथ बिताया।
उनके निधन पर बॉलीवुड के कई बड़े दिग्गजों ने शोक जताया है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अनुपम खेर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अनुपम ने ट्वीट करके लिखा, 'प्रोड्यूसर श्री शीतल जैन की निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उन्हें मैं लम्बे समय से जानता था वे बेहद ही डिगनीफाइड और पॉलाइट थे। भगवान उनके परिवार वालों को शक्ति दे।'
अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय शीतल जैन की प्रार्थना सभा में पहुंचे। वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी दिखाई देंगे।