लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी एक बड़ा दांव खेलने की तैयारी कर रही है। नरेंद्र मोदी सरकार के द्वाराबॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख-सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ उर्दू भाषा के विकास लिए जल्द ही एकजुट होते दिख सकते हैं।
द प्रिंट की खबर के अनुसार मोदी सरकार ऐसा प्लान कर रही है कि वह शाहरुख, सलमान और कैटरीना से उर्दू भाषा में बढ़ावा दिलवाएं। खबर के अनुसार मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इन तीनों स्टार के नाम पर इस काम के लिए विचार कर रहा है। हालांकि अभी इस पर कोई आधिकारिक मुहर नहीं लगी है।
वहीं, खबर के अनुसार इन तीनों को चुनने की वजह लोगों के बीच इनकी लोकप्रियता है। उर्दू भाषा को प्रमोट करने के लिए केंद्र सरकार अब बॉलीवुड की ताकत का इस्तेमाल करने जा रही है। मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसॉर्स डिवेलपमेंट की ऑटोनॉमस बॉडी नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ उर्दू लैंग्वेज की मानें तो शाहरुख खान, सलमान खान और कैटरीना कैफ और उनके जैसे और भी सितारे उर्दू भाषा को बढ़ावा देते नजर नजर आएंगे।
एनसीपीयूएल के डायरेक्टर अकील अहमद का इस पर कहना है कि बॉलीवुड के फेमस स्टार्स को इसके लिए अप्रोच किा जा रहा है। वह कुछ लाइनें उर्दू में बोलें और स्टार्स के इन विडियोज को उनके इवेंट्स में इस्तेमाल किया जाएगा।
वहीं, 2014-19 के लिए मोदी सरकार की तरफ से 332.76 करोड़ का बजट मिला था। जबकि यूपीए 2 के शासनकाल में यही बजट 176.48 करोड़ था। ऐसे में देखना होगा कि अगर इन स्टार्स को मोदी सरकार इस काम के लिए आगे करती है तो क्या ये उर्दू क बढ़ावा देते नजर आएंगे या फिर नहीं।