26 साल बाद शाहरुख खान कर रहे हैं सलमान खान को कॉपी, जानें क्या है माजरा
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 1, 2018 19:03 IST2018-01-01T18:46:45+5:302018-01-01T19:03:01+5:30
नए साल के पहले ही दिन शाहरुख खान ने अपनी आगामी फिल्म ज़ीरो का फर्स्टलुक जारी किया।

salman and srk
शाहरुख खान और सलमान खान भले ही ऐसा दिखाए कि वह एक-दूसरे के दोस्त हैं लेकिन इन दोनों के बीच हमेशा ही प्रतिस्पर्धा रहती है। इनके बीच ऐसा ना भी हो लेकिन इनके फैन्स हमेशा एक-दूसरे को बेहतर बनाने में लगे रहते हैं। ऐसा हम आपको इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शाहरुख ने 26 साल बाद सलमान को कॉपी किया है। दरअसल शाहरुख ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'जीरो' का फर्स्टलुक रिलीज किया है। इस टीजर में किंग खान बाकी फिल्मों से अलग अंदाज में दिखाई तो दे रहे हैं लेकिन इसमें वो 1965 में आई फिल्म जब-जब फूल खिले के उसी गाने पर डांस करते दिख रहे हैं जिस पर सलमान खान अपनी फिल्म साजन (1991) में थिरकते नजर आ रहे हैं। जब जब फूल खिले में ये गाना शशि कपूर पर फिल्माया गया था। इसे आवाज दी थी मोहम्मद रफी ने।
अब भई, सलमान भले ही इस टीजर को देखकर कुछ ना बोलें लेकिन भाईजान के फैन्स इसको लेकर शाहरुख को ट्रोल जरूर कर सकते हैं। वीडियो में शाहरुख किसी शादी में धमाकेदार एंट्री करते हैं और अपने डांसिंग मूव्ज से सबको हैरान कर देते हैं। अब शाहरुख और सलमान के फैन्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया देगें या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन आप हमारे इस खबर को पढ़कर कमेंट बॉक्स में यह जरूर बता सकते हैं कि मोहम्मद रफी साहब के इस गाने पर सलमान और शाहरुख में से किसने बेहतरीन डांस किया है।
ये है शाहरुख का जीरो का टीजर
ये रहा सलमान खान के 'साजन' का सीन
शाहरुख करेंगे इस फिल्म से कमबैक
शाहरुख खान के लिए साल 2017 भले ही खराब रहा हो। उनकी दोनों फिल्म 'रईस' और 'जब हैरी मेट सेजल' बॉक्स ऑफिस पर ना चली हो लेकिन शाहरुख के फैन्स को उम्मीद है कि जीरो से वह पूरी भरपाई साल 2018 में कर लेंगे। टीजर देख कर तो यही लग रहा है कि फिल्म में शाहरुख एक बोने का किरदार निभा रहे हैं।
आनंद एल राय की फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ लीड रोल में दिखेंगी। लेकिन दोनों ही एक्ट्रेस की झलक टीजर में नहीं दिखाई गई है। टीजर के आखिर में शाहरुख कहते हैं- "हम जिसके पीछे लग जाते हैं, लाइफ बना देते हैं।" बता दें कि आनंद एल राय के साथ शाहरुख की यह पहली फिल्म है।
1991 में रिलीज हुई फिल्म साजन बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा संजय दत्त और माधुरी दीक्षित अहम भूमिका में थे। फिल्म के सारे गानें काफी फेमस हुए थे। इसके संगीत के लिए संगीतकार नदीम श्रवण को फिल्म फेयर का सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का अवार्ड भी मिला था।