फिल्ममेकर कुणाल कोहली ने कहा- सरोज खान को नहीं है कोरोना, ठीक होकर जल्द घर लौटने की उम्मीद

By अमित कुमार | Updated: June 24, 2020 14:43 IST2020-06-24T14:43:00+5:302020-06-24T14:43:00+5:30

कोरियोग्राफर सरोज खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने पिछले महीने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर देशवासियों से वॉरियर्स की रिस्पेक्ट करने अपील कर रही थी।

Saroj Khan Health Update Choreographer Son Confirms She is Doing Better | फिल्ममेकर कुणाल कोहली ने कहा- सरोज खान को नहीं है कोरोना, ठीक होकर जल्द घर लौटने की उम्मीद

कंगना रनौत की फिल्म के लिए आखिरी बार किया था कोरियोग्राफी। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights कुणाल कोहली ने सरोज खान के बेटे से बात कर उनकी सेहत को लेकर नई जानकारी दी है। सरोज खान को कुछ दिनों पहले भी सांस लेने में दिक्कत होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सरोज खान ने आखिरी बार कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के लिए कोरियोग्राफी की थी।

दिग्गज बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) को सांस लेने की समस्या की शिकायत के बाद बांद्रा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूत्र के अनुसार, उन्हें कुछ दिनों पहले भी सांस लेने में दिक्कत होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिल्ममेकर कुणाल कोहली ने कोरियोग्राफर सरोज खान की सेहत को लेकर अपडेट दी है। 

कुणाल कोहली ने सरोज खान के बेटे से बात कर उनकी सेहत को लेकर नई जानकारी दी है। कुणाल कोहली ने ट्वीट कर लिखा, 'राजू खान से अभी बात हुई, जो कि सरोज खान के बेटे हैं। उन्होंने कहा कि मास्टरजी की तबीयत अब बेहतर है, उनकी हालत में सुधार हो रहा है। उन्हें कोरोना नहीं है. वे अब पहले से बेहतर हैं। सरोज खान की सेहत की दुआ करने वाले सभी लोगों को राजू ने शुक्रिया अदा कहा है। हमें उम्मीद है कि वह जल्द घर वापस लौट आएंगी।'

सांस लेने में हो रही थी दिक्कत 

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरोज खान के एक करीबी ने बताया, 'कुछ दिनों पहले सांस लेने की समस्या की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। हम उनकी सेहत को लेकर चिंतित थे, लेकिन शुक्र है कि उन्हें कोरोना वायरस नहीं हुआ है। वह अब बेहतर महसूस कर रही हैं। आशा है कि कल तक उन्हें छुट्टी मिल जाएगी।'

कंगना रनौत की फिल्म के लिए आखिरी बार किया था कोरियोग्राफी 

सरोज के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने आखिरी बार कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के लिए कोरियोग्राफी की थी। इसके अलावा उन्होंने साल 2019 में फिल्ममेकर करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म 'कलंक' के लिए भी कोरियोग्राफी की थी।

Web Title: Saroj Khan Health Update Choreographer Son Confirms She is Doing Better

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे