कपिल शर्मा शो की सपना ने सनी देओल और करण देओल को ऑफर किया मसाज, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
By वैशाली कुमारी | Updated: December 6, 2021 21:52 IST2021-12-06T21:49:59+5:302021-12-06T21:52:20+5:30
द कपिल शर्मा शो अपने आप में काफी पॉपुलर शो है इसके हर किरदार लाजवाब है लेकिन नालासोपारा की सपना के क्या ही कहने हैं। जब भी सपना स्टेज पर आती हैं तो लोगों का हँस हँस कर हाल बेहाल हो जाता है।

कपिल शर्मा शो की सपना ने सनी देओल और करण देओल को ऑफर किया मसाज, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
द कपिल शर्मा शो अपने आप में काफी पॉपुलर शो है इसके हर किरदार लाजवाब है लेकिन नालासोपारा की सपना के क्या ही कहने हैं। जब भी सपना स्टेज पर आती हैं तो लोगों का हँस हँस कर हाल बेहाल हो जाता है। इस वीकेंड भी कुछ ऐसा ही हुआ। जब कपिल शर्मा शो में सनी देओल और उनके बेटे करण देओल अपने फिल्म वेले की प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।
सनी देओल और उनके बेटे करण देओल से मिलने के लिए सपना स्टेज पर आई थी और उन्होंने करण देओल को अपने पार्लर का मसाज ऑफर कर दिया। मसाज का नाम सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
सपना ने अपने मसाज के बारे में ऑफर देते हुए बताया कि इस मसाज में वह पहले कस्टमर को तेल लगाती हैं और फिर 2 घंटे के लिए छोड़ देती हैं। इसके बाद वह कस्टमर को समंदर के किनारे ले जाकर रेत पर छोड़ देते हैं। जहां व्हेल मछली आकर कस्टमर की मसाज करती है। इसीलिए इसका नाम वेले मसाज है। जब इस मसाज के बारे में सभी ने सुना तो हंस हंस कर बुरा हाल हो हो गया।
कपिल शर्मा शो में पहुंचे करण देवल सनी देओल के साथ कपिल शर्मा ने खूब सारी मस्ती की। आपको बता दें कि सनी देओल के बेटे करण देओल ने पल पल दिल के पास फिल्म से ऐक्टिंग में डेब्यू किया था और वेले उनकी दूसरी फिल्म होगी जो कि हाल ही में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म हाल ही में रिलीज होने वाली है।