संगीता बिजलानी फार्महाउसः 50000 रुपये की नकदी और 7000 रुपये कीमत का टेलीविजन चोरी, घर में तोड़फोड़, पुलिस को दो फिंगरप्रिंट मिले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2025 11:22 IST2025-07-20T11:22:22+5:302025-07-20T11:22:53+5:30

Sangeeta Bijlani Farmhouse: पुलिस ने बताया कि यह वारदात तब सामने आई जब बिजलानी चार महीने बाद शुक्रवार को फार्महाउस पहुंचीं।

Sangeeta Bijlani's Pune farmhouse looted Cash worth Rs 50000 and television worth Rs 7,000 stolen, house ransacked, police find two fingerprints | संगीता बिजलानी फार्महाउसः 50000 रुपये की नकदी और 7000 रुपये कीमत का टेलीविजन चोरी, घर में तोड़फोड़, पुलिस को दो फिंगरप्रिंट मिले

file photo

Highlightsफोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए।शुक्रवार को बिजलानी जी के साथ आए किसी व्यक्ति के हैं।

Sangeeta Bijlani Farmhouse: महाराष्ट्र में पुणे के मावल तहसील स्थित अभिनेत्री संगीता बिजलानी के फार्महाउस में चोरी की घटना की जांच कर रही पुलिस को दो फिंगरप्रिंट मिले हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, पावना बांध के पास टिकोना गांव में स्थित फार्महाउस से करीब 50,000 रुपये की नकदी और सात हजार रुपये कीमत का टेलीविजन चोरी हुआ है। साथ ही, घर में तोड़फोड़ भी की गई। पुलिस ने बताया कि यह वारदात तब सामने आई जब बिजलानी चार महीने बाद शुक्रवार को फार्महाउस पहुंचीं।

लोनावाला ग्रामीण पुलिस निरीक्षक दिनेश तायडे ने कहा, "एक फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए। उंगलियों के दो निशान मिले हैं और उनका विश्लेषण किया जा रहा है। यह पता लगाया जाना है कि उंगलियों के निशान चोरों के हैं या शुक्रवार को बिजलानी जी के साथ आए किसी व्यक्ति के हैं।"

Web Title: Sangeeta Bijlani's Pune farmhouse looted Cash worth Rs 50000 and television worth Rs 7,000 stolen, house ransacked, police find two fingerprints

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे