इन्दौर, 06 अप्रैल (रिपोर्ट- मुकेश मिश्र): जोधपुर अदालत द्वारा सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में पांच साल की सजा सुनाये जाने के बाद से देश भर में उनके प्रशंसक जहाँ मायूस है, वही इन्दौर में उनके लिए प्रार्थना और दुआ का दौर चल रहा है। यहाँ उनके प्रशंसक और परिजन उनकी जमानत की कामना भगवान से कर रही है। इन्दौर सलमान खान का घर है और यहाँ आज भी उनके परिजन तथा रिश्तेदार रहते है।
इंदौर के पलासिया क्षेत्र में स्थित इस घर में आज सन्नाटा पसरा हुआ है। यह घर हिन्दी फिल्म के सुपर स्टार सलमान खान का है। सलमान का जन्म इन्दौर में घर के पास स्थित कल्याणमल नार्सिंग होम में हुआ था। गुरुवार को जैसे ही अदालत का फैसला आया वैसे ही यहां का माहौल मायूसी से भर गया।
शहर में उनके घर के आसपास रहने वाले कई पड़ोसी भी सलमान के परिजनों के दुख में शामिल होने पहुंचे लेकिन उनके परिजनों ने घर का दरवाजा ही नहीं खोला। इस बीच सलमान की दाई माँ रुक्मणि बाई भी उनके लाड़ले को सजा हो जाने से खासी दुखी नजर आई, उन्होंने बताया जब सलमान 7 साल का था तो इंदौर में पलासिया क्षेत्र के एक मैदान में ही खेलने जाता था।