सलमान के साथ काम कर चुकी ये अभिनेत्री गंभीर बीमारी से रही है जूझ, मदद के लिए खटखटाया 'दंबग खान' का दरवाजा
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 19, 2018 16:27 IST2018-03-19T12:40:12+5:302018-03-19T16:27:36+5:30
बीमारी से जूझ रही अभिनेत्री पूजा डडवाल की माली हालत भी खासा खराब है , जिस कारण से वह अपना अच्छा इलाज कराने में भी असक्षम हैं। पिछले 15 दिनों से वह मुंबई के शिवड़ी टीबी अस्पताल में भर्ती हैं।

Salman Khan's Movie Veergati Actress Pooja Dadwal Health Condition| वीरगति एक्ट्रेस पूजा डडवाल बीमारी
मुंबई(19 मार्च): बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म वीरगति की हीरोइन पूजा डडवाल को आज पर्दे से पूरी तरह से गायब हैं। दरअसल पर्दे से गायब पूजा इन दिनों बीमारी से जूझ रही हैं। एनबीटी की खबर के मुताबिक पूजा इन दिनों टीबी और फेफड़ों से संबधित बीमारी से जूझ रही हैं।
खबर के मुताबिक बीमारी से जूझ रही अभिनेत्री की माली हालत भी खासा खराब है , जिस कारण से वह अपना अच्छा इलाज कराने में भी अक्षम हैं। पिछले 15 दिनों से वह मुंबई के शिवड़ी टीबी अस्पताल में भर्ती हैं। नवभारतटाइम्स डॉट कॉम के मुताबिक पूजा ने बताया है कि 6 माह पहले ही मुझे डॉक्टरों से पता चल गया था कि मुझे टीबी जैसी गंभीर बीमारी हो गई है।
जिसके बाद मैं अपनी मदद के लिए सलमान खान से संपर्क करने की बहुत कोशिश की, लेकिन अभी तक कोई बात नहीं हो पाई है। मैं उम्मीद करती हूं कि वह जल्द ही मेरी मदद करेंगे। मैं पिछले 15 दिनों से इस अस्पताल में भर्ती हूं। मैं गोवा में पिछले काफी सालों से कसीनो मैनेज करती थी। मेरे पास बिल्कुल भी पैसे नहीं हैं, चाय पीने तक के लिए मैं दूसरों पर निर्भर हूं।
इतना ही नहीं उन्होंने बताया है कि जब उनके घरवालों को उनकी इस बीमारी का पता लगा तो उन्होंने उनका साथ छोड़ दिया जिस कारण से वह बिल्कुल अकेली हो गई हैं। खबर के अनुसार सही तरीके से इलाज न हो पाने के कारण पूजा की हालत और भी खराब होती जा रही है। वह लगातार कमजोर होती जा रही हैं। पूजा ने 'वीरगति' के अलावा 'हिन्दुस्तान' और 'सिन्दूर की सौगंध' जैसी फिल्मों में काम किया है।