सलमान खान और आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म इंशाअल्लाह में दिखाई देने वाले हैं। इस बात की जानकारी सलमान और आलिया ने खुद ट्वीट करके बताई है। इसके बात से ही लोग इन दोनों स्टार्स को एक साथ ऑन स्क्रीन देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर सलमान खान की एक पुरानी फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें बेबी आलिया भट्ट सलमान खान की गोद में दिखाई दे रही हैं।
वायरल इस फोटो में सलमान खान के ठीक बगल में आलिया भट्ट दिखाई दे रही हैं। जिन्होंने यलो कलर की ड्रेस पहन रखी है। वहीं संयज लीला भंसाली इस बार 1999 के बाद पहली बार सलमान खान के साथ काम करने जा रहे हैं। जिसमें उनके अपोजिट आलिया को रखा गया है। इसी बात को लोग वायरल हो रही इस फोटो से जोड़ रहे हैं।
30 साल है अतंर
इंटरनेट पर वायरल हो रही तसवीरों में लोग आलिया और सलमान के बीच लगभग 30 साल का अंतर है। इस बात को लेकर पूरे सोशल मीडिया पर लागातार गॉसिप बरकरार है। इस पुरानी फोटो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है,'कौन-कौन सोचता है कि सलमान आलिया एक साथ लीड पेयर में काम करेंगे?'
आलिया भट्ट ने किया था ट्वीट
आलिया ने ट्वीट करके लिखा, 'मैं 9 साल की जब मैं पहली बार संजय लीला भंसाली के ऑफिस आई थी। मैं अभी नर्वस हूं और बस मेरा सपना है कि अगली फिल्म में काम करने का मौका मिले।' आलिया ने दुबारा ट्वीट किया, 'उन्होंने कहा खुली आंखों से सपना देखो और मैंने देखा। संजय सर और सलमान खान सर। दोनों के ही साथ काम करना मेरा सपना है। मैं दोनों के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।'
सलमान ने भी किया था शेयर
वहीं सलमान खान ने भी इस विषय पर ट्वीट किया है, 'लगभग 20 साल हो गया है मगर मैं उत्साहित हूं एक बार फिर से इन्शाह अल्लाह में आपके साथ काम करने के लिए। आलिया के साथ काम करने को लेकर भी बहुत उत्साहित हूं।' सलमान के इस ट्वीट के बाद इस बात पर मुहर लग गई हैं कि आलिया भट्ट जल्द ही सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी।