कोरोना वायरस दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। लॉकडाउन के भी खत्म होने के दिन आ रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग 3 मई के आगे भी इसको बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। क्योंकि लॉकडाउन का कारण ही कुछ हद तक स्थिति संभली हुई है। कोरोना के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो गई है। ऐसे में सरकार के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर मदद कर रही है।
सलमान खान की बात करें तो वह लगातार लोगों की अलग अलग तरीके से मदद करते नजर आ रहे हैं। इस संकट की घड़ी में कई स्टार्स ने पीएम केयर्स फंड में डोनेशन दिया था। ऐसे में सलमान खान ने भी एक बार फिर साबित कर दिया कि वह हर मुश्किल समय में देश के साथ हैं। सलमान खान के एनजीओ Being Human ने फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले 25 हजार लोगों की आर्थिक सहायता करने का फैसला किया था और इस पर वह कामयाब भी हुए।
अब सलमान खान के एनजीओ ने लोगों के खातों में पैसे पहुंचाने का काम भी शुरू कर दिया है। ऐसे में रोज कमाने वाले लोगों की काफी मदद हो रही है। इसी का प्रूफफिल्म और टीवी इंडस्ट्री के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज शर्मा ने दिया है। मनोज ने हाल ही में एक स्क्रीनशार्ट शेयर किया है।