आलिया भट्ट जल्द ही पर्दे पर सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं. वह सलमान के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' करने जा रही हैं. फिल्म का निर्देशन खुद भंसाली करने वाले हैं. फिल्म को लेकर सबसे बड़ी खबर यह आ रही है कि इसके लिए आलिया अपना वजन बढ़ाने वाली हैं और ऐसा सलमान के कहने पर होने वाला है.
सूत्रों के मुताबिक हाल में सलमान ने भंसाली से कहा कि आलिया उनके सामने बहुत दुबली-पतली लगती हैं. वह आलिया के बराबर दुबले तो नहीं हो सकते, इसलिए आलिया अपना कुछेक किलो वजन बढ़ाए, वरना दोनों की जोड़ी पर्दे पर अजीब लगेगी.
खबरों के मुताबिक भंसाली के साथ आलिया भी सलमान की बात समझ गई हैं और वह अपना वजन जरूर बढ़ाएंगी. आलिया अभी अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म 'सड़क 2' की शूटिंग कर रही हैं.