2018 में बॉलीवुड के कई सितारों ने शादी की, प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक ने 2018 में सात फेरे ले लिया। लेकिन फिर भी जो स्टार सिंगल का सिंगल ही रहा वह थे सुपर स्टार सलमान खान । सलमान की शादी कब होगी ये सभी के लिए सवाल है। इस पर एक्टर ने स्पष्ट रूप से अपना अब जवाब दिया है।
हर कोई इस बात तो जनना चाहता है कि आखिर सलमान खान अब तक शादी क्यों नहीं कर रहे हैं। जूम की खबर के अनुसार सलमान खान ने हाल ही में कहा है कि वह शादी में विश्वास नहीं रखते हैं इसलिए शादी नहीं कर रहे है। सलमान का मानना है कि विवाह एक मरती हुई संस्था है।
दरअसल हाल ही में उनसे पूछा गया कि क्या आपको शादी में विश्वास है तो एक्टर ने साफ कहा कि मुझे शादी में विश्वास नहीं है। मुझे लगता है कि यह एक मरने वाली संस्था है। मैं इसमें विश्वास नहीं करता।
साथ ही पिता बनने की बात पर उन्होंने सहमति बनाई कि यह होना और जल्द होगा भी । यानि साफ है कि सरोगेसी की मदद से सलमान खान जल्द पिता बनेंगे।
शादी से मना करने से सलमान के फैंस के लिए ये बुरी खबर जरुर है। क्योंकि उनके चाहने वालों को पूरी उम्मीद है कि एक दिन वह शादी जरुर करेंगे। हाल ही में भारत के प्रमोशन के दौरान सलमान ने कहा था कि वह 23 मई को शादी का ऐलान करेंगे। सलमान जल्द भारत फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसमें कैटरीना कैफ, तब्बू, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे।