सलमान खान ने कैटरीना कैफ को किया था शादी के लिए प्रपोज, एक्ट्रेस ने यूं दिया जवाब-सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 11, 2020 08:41 IST2020-06-11T08:41:46+5:302020-06-11T08:41:46+5:30

सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह कैटरीना कैफ को शादी के लिए प्रपोज करते नजर आ रहे हैं

salman khan proposed katrina kaif for marriage throwback video | सलमान खान ने कैटरीना कैफ को किया था शादी के लिए प्रपोज, एक्ट्रेस ने यूं दिया जवाब-सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

जह सलमान ने कैटरीना को किया था प्रपोज (फाइल फोटो)

Highlightsसलमान खान ने किया था कैटरीना कैफ को शादी के लिए प्रपोजसलमान खान और कैटरीना कैफ का वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड के दंबग खान यानि सलमान खान  और कैटरीना कैफ की जोड़ी काफी फेमस है। दोनों ने अब तक साथ में फिल्में में काम किया है। सलमान-कैटरीना ने  'मैंने प्यार क्यों किया', 'युवराज', 'टाइगर जिंदा है', 'एक था टाइगर' और 'भारत' जैसी फिल्मों में साथ में  काम किया है। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं। ऐसे में सलमान और कैटरीना कैफ का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह कैटरीना कैफ को शादी के लिए प्रपोज करते नजर आ रहे हैं।इस वीडियो में सलमान खान जैसे ही कैटरीना कैफ को शादी के प्रपोज करते हैं, उनका एक्सप्रेशन देखने लायक होता है।

सलमान खान (Salman Khan) अपने इस वायरल वीडियो में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से कहते हैं, "मेरी शादी की उम्र हो चुकी है, आप मुझे अच्छी लगती हैं, शादी का इरादा है।" सलमान खान की ये बातें सुनकर कैटरीना कैफ हंसने लगती हैं। सलमान का और कैटरीना कैफ का ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

खास बात ये है कि ये वीडियो पुराना है, जो हाल ही में एक दम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान अपने ही अंदाज में प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सलमान कैटरीना की किसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान का बताया जा रहा है।

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) जल्द ही फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो' (Radhe: Your Most Wanted Hero) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यूं तो फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज डेट टल गई है। वहीं, कैटरीना अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी में नजर आने  वाली हैं।

Web Title: salman khan proposed katrina kaif for marriage throwback video

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे