5 दिनों बाद सलमान खान ने जताया अटल बिहारी वायपेयी के निधन पर शोक, लोगों ने उड़ाई खिल्ली

By विवेक कुमार | Published: August 22, 2018 11:32 AM2018-08-22T11:32:33+5:302018-08-22T11:32:33+5:30

सलमान इन दिनों अली अब्बास जफर की फिल्म 'भारत' की शूटिंग के लिए माल्टा में हैं।

Salman Khan pays tribute to Atal Bihari Vajpayee gets trolled | 5 दिनों बाद सलमान खान ने जताया अटल बिहारी वायपेयी के निधन पर शोक, लोगों ने उड़ाई खिल्ली

5 दिनों बाद सलमान खान ने जताया अटल बिहारी वायपेयी के निधन पर शोक, लोगों ने उड़ाई खिल्ली

मुंबई, 22 अगस्त: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी अब हमारे बीच नहीं है। 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स में 93 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया। अटल जी सिर्फ एक अच्छे राजनेता ही नहीं बल्कि एक अच्छे कवि और वक्ता भी थे। इस बीच अभिनेता सलमान खान ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के 5 दिन बाद उन्हें याद किया। जिसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गए हैं। लोग जमकर उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं। 

मंगलवार को सलमान खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा-  ‘एक महान नेता, दिग्गज राजनेता और वक्ता और एक श्रेष्ठ इंसान अटल जी के निधन पर दुखी हूं।’ 


सलमान के इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने अपने कमेंट में उनका मजाक उड़ाया है। एक यूजर ने लिखा, टाइगर सो रहा था, दूसरे ने लिखा, इतनी जल्द याद आ गई। 



बता दें कि सलमान इन दिनों अली अब्बास जफर की फिल्म भारत की शूटिंग के लिए माल्टा में हैं ऐसा हो सकता है कि उन्हें अटल जी के निधन की कोई जानकारी न हो। अटल जी की कुछ कविताएं ऐसी भी हैं जिन्हें बॉलीवुड में भी फिल्माया गया है। साल 1999 में उनकी मशहूर कविता 'क्या खोया क्या पाया जग में' को शाहरुख खान पर फिल्माया गया। इस गीत को गजल गायक जगजीत सिंह ने अपनी मखमली आवाज दी है।

बता दें कि अपने साहित्यिक जीवन में अटल जी ने 'क्या खोया क्या पाया जग में' 'मौत से ठन गई', 'मैं न चुप हूं न गाता हूं' और 'राह कौन सी जाऊं मैं' जैसे कई शानदार कविताएं लिखी हैं। 

Web Title: Salman Khan pays tribute to Atal Bihari Vajpayee gets trolled

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे