बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार है। हर कोई चाहता है कि वह जल्द से शादी के बंधन में बंध जाएं। ऐसे में सलमान ने खुलासा किया है कि वह 23 मई यानि लोकसभा चुनाव के वोट ओपन होने वाले दिन अपनी शादी का ऐलान करेंगे।
हाल ही में सलमान खान अपनी फिल्म भारत के प्रमोशन के लिए गए हुए थे जहां मुंबई मिरर से बात करते हुए एक्टर ने अपनी शादी का खुलासा किया है। जब सलमान से पूछा गया कि आपकी शादी देश का एक बड़ा सवाल बन गई है अब आप बता दें कि कब करेंगें शादी तो एक्टर ने मजाक के स्टाइल में हंसते हुए कहा कि वह 23 मई को ऐलान करेंगे।
वहीं, बच्चों को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह बच्चे चाहते हैं । उन्होंने पूरा एक गांव गोद ले रखा है। सलमान खान जल्द भारत फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर नजर आने वाले है। फिल्म 5 जून को पर्दे पर रिलीज होगी।