कोविड-19 के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराये गये लोकप्रिय पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रमण्यम की हालत बेहद नाजुक है और वह वेंटीलेटर पर हैं। सिंगर का इलाज कर रहे अस्पताल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एमजीएम हेल्थकेयर ने कहा कि एसपीबी के रूप में लोकप्रिय बालासुब्रमण्यम को पांच अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो अभी भी ईसीएमओ (एक्स्ट्राकॉर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन) और अन्य जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने सिंगर के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ की है। एसपी बालासुब्रमण्यम ने सलमान खान की कई फिल्मों के गाने गाए हैं। सलमान खान ने ट्विटर पर उनके जल्द ठीक होने की दुआ की है। सुब्रमण्यम को सलमान की आवाज भी कहा जाता है।
ऐसे में सिंगर के लिए सलमान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बालासुब्रमण्यम सर, मेरी दिल से यह दुआ है कि आप जल्द ठीक हो जाएं और मैं आपके हर गाने के लिए आभार व्यक्त करता हूं जो आपने मेरे लिए गाए हैं जिससे आपने अपने दिल दीवाना हीरो प्रेम को खास बनाया। मैं आपसे प्यार करता हूं।'
सोशल मीडिया पर सलमान खान का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। उनके फैंस और तमाम सोशल मीडिया पर यूजर ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एमजीएम हेल्थकेयर की सहायक निदेशक (चिकित्सा सेवा) डॉ. अनुराधा भास्करन ने एक बयान में कहा, "पिछले 24 घंटों में उनकी स्थिति और अधिक गंभीर हो गई है। उनकी हालत बेहद नाजुक है।" उन्होंने कहा कि अस्पताल के विशेषज्ञों की एक टीम उनकी स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी कर रही है।
एमजीएम हेल्थकेयर की सहायक निदेशक,चिकित्सा सेवा, डॉ. अनुराधा भास्करन ने एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा कि 74 वर्षीय बहुभाषी गायक की स्थिति “स्थिर बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर और ईसीएमओ (हृदय-फेफड़ा सहायक) प्रणाली पर रखने की जरूरत है।”
कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद गायक को पांच अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं। उसने कहा कि बालासुब्रमण्यम की मौजूदा चिकित्सकीय स्थिति स्थिर है। वह सचेत हैं, प्रतिक्रिया दे रहे हैं और फिजियोथेरेपी में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं। एमजीएम हेल्थकेयर में मेडिकल सेवा की सहायक निदेशक डॉ अनुराधा भास्करन ने एक बयान में कहा कि हमारी टीम उनकी करीब से निगरानी कर रही है।