सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला 'शेरा' हुआ गिरफ्तार, 22 नवंबर तक रहेगा पुलिस हिरासत में

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 20, 2018 09:04 IST2018-11-20T08:56:44+5:302018-11-20T09:04:03+5:30

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को हाल ही में किसी ने जान से मारने की धमकी दी है।

salman khan gets death threat from shera | सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला 'शेरा' हुआ गिरफ्तार, 22 नवंबर तक रहेगा पुलिस हिरासत में

सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला 'शेरा' हुआ गिरफ्तार, 22 नवंबर तक रहेगा पुलिस हिरासत में

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को हाल ही में किसी ने जान से मारने की धमकी दी है।  अब इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। 

इस मामले में पुलिस का कहना है कि सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी शाहरूख गुलाबनबी उर्फ शेरा ने पुलिस को बताया कि वह बॉलीवुड में काम करने का मौका चाहता था।वह बस इस इतना चाहता था कि बॉलीवुड में सलमान उसके गॉडफादर बनें। पुलिस जांच करने के बाद को गिरफ्तार किया है। 

जानें क्या है मामला

सलमान खान को 6 अक्टूबर को शेरा ने फोन पर सलमान की निजी सहायक को फोन किया और अभिनेता का निजी नम्बर मांगा। जब उनका नंबर देने से मना कर दिया तो उनसे गालियां देना शुरू कर दिया।

 इतना ही नहीं उसने सलमान खान को जान से मारने की धमकी तक दे दी। आरोपी यहीं नहीं रूका उसने इसके बाद सलमान के पिता सलीम को 13 नवंबर को फोन करके अभिनेता का नम्बर मांगा। उसने दावा किया कि वह गैंगस्टर छोटा शकील के लिए काम कर रहा। जिसके बाद फिर से उनको भी धमकी दी है। 


वहीं, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गिरिश अनावकर ने बताया है कि पुलिस से संपर्क किये जाने के बाद हमने बांद्रा पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी शेरा को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। उसे फिलहाल 22 नंवबर तक के लिए  पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
 

Web Title: salman khan gets death threat from shera

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे