कोरोना वायरस के कारण लगभग साढ़े छह महीने तक आराम करने के बाद सलमान खान अब फिर से अपने काम में बिजी हो गए हैं. बिग बॉस केबाद उन्होंने अपनी फिल्म 'राधे' की शूटिंग भी शुरू कर दी है.
सलमान ने शूटिंग सेट से एक तस्वीर भी शेयर की है. इसमें सलमान ने काले रंग का जैकेट और डेनिम पैंट पहनी है. फोटो में उनकी पीठ दिख रही है. साथ में कई बाइक्स भी दिख रही हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में बाइक के एक्शन सीन होंगे.
फोटो के साथ सलमान ने लिखा है, ''साढ़े 6 महीने बाद फिर से शूट पर वापसी. अच्छा महसूस होता है. राधे.'' मालूम हो कि 'राधे' कोरियन एक्शन, थ्रिलर फिल्म 'द आउटलॉज' का रीमेक है. इसमें सलमान के साथ दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग कर्जत के एनडी स्टुडियो और मुंबई के महबूब स्टुडियो में होगी.