दबंग सलमान खान अभी अपनी अपकमिंग फिल्म 'राधे' में बिजी हैं. इस बीच हाल में उन्हें अमेरिका के ह्यूस्टन में एक लाइव परफॉर्मेंस का ऑफर मिला था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया.
बताया जा रहा है कि इसे रेहान सिद्दीकी नामक शख्स ने आयोजित किया था जो कि एक पाकिस्तानी नागरिक है. उसके बारे में यह भी पता चला कि वह अमेरिका में रह रहे भारतीय लोगों को भारत के खिलाफ भड़काता है और उनकी फंडिंग भी करता है.
रेहान अमेरिका में बॉलीवुड स्टार्स के साथ संगीत समारोह का आयोजन करता रहा है और उसने अब तक करीबन 400 से अधिक शो किए हैं. यह वही रेहान है, जिसके एक कॉन्सर्ट को पिछले साल दिलजीत दोसांझ ने रद्द कर दिया था.
रेहान के बारे में इस तरह की तमाम बातें पता चलने पर सलमान ने भी उसके शो को ठुकरा दिया है. सलमान अभी कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. 'राधे' के अलावा वह 'कभी ईद कभी दिवाली' में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में हिंदू-मुस्लिम एकता के बारे में दिखाया जाएगा. 'किक' के सीक्वल समेत अन्य प्रोजेक्ट्स भी उनके पास हैं.