बिग बॉस 13 का आगाज हो चुका है। सलमान खान हमेशा की तरह से शो को होस्ट कर रहे हैं। इस बार शो में बहुत कुछ नया देखने को मिलने वाला है। इस बार शो में केवल सेलेब्स ने ही शिरकत की है। बिग बॉस 13 आते ही सुर्खियों में छा गया है। आज शो का पहले वीकेंड का वार देखने को मिलेगा।
वीकेंड के वार से पहले एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सलमान खान कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो कलर्स चैनस की ओर से जारी किया गया है। इस वीडियो से साफ है कि पहले ही वीकेंड के वार में सभी की क्लास लगने वाली है।
वीडियो में देखेगें कि सलमान कहते नजर आ रहे हैं कि घर की बहुओं ने एक गैंग बना ली है। देवोलीना सही कैंडिडेट थीं क्वीन बनने के लिए। क्या चुप रहना रश्मि का गेम प्लान है, क्या कर रहे हो तुम लोग अंदर। गेट आउट फॉर्म माई हाउस।
क्या होगा खास
-इस बार वीकेंड के वार में सिद्धार्थ शुक्ला और सिद्धार्थ डे के बीच सुल्तानी अखाड़ा होगा।-इस दंगल में सिद्धार्थ डे को हारकर सिद्धार्थ शुक्ला विनर रहेंगे।-बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी हिना खान घर में जाएंगी वह घऱवालों को सुपरमार्केट टास्क के बारेमें बताएंगी-हिना सलमान के साथ स्टेज पर भी नजर आएंगी-सलमान टास्क की चीजों को लेकर घरवालों को क्लास लगाते नजर आएंगे।