सलमान खान और कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म भारत के प्रमोशन में जुट गए हैं। इसी के चलते दोनों 12 मई को हुए आईपीएल के फिनाले में पहुंचे। इस दौरान सलमान ने बताया कि वो बचपन में क्रिकेटर बनना चाहते थे।
सलमान ने इस दौरान आईपीएल की कमेंट्री की और कुछ अहम किस्सों को भी फैंस के सामने शेयर किया। एक्टर ने बताया कि एक बार क्रिकेट खेलते हुए उनके पिता ने देख लिया था,जिसके बाद उन्होंने उन्हें क्रिकेट की स्पेशल कोचिंग देने का फैसला लिया था।
पिता सलीम खान के इस फैसले के बाद सलमान हर रोज स्कूल से घर आने के बाद क्रिकेट प्रैक्टिस करते थे। एक्टर ने इस दौरान बताया कि उन्होंने कुछ समय तक भारत के पूर्व ऑलराउंडर सलीम दुर्रानी से कोचिंग ली है। अब शायद सलीम दुर्रानी उनको भूल तक गए होंगे।