श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैला मुरलीधरन का भला कौन दीवाना नहीं हैं। खबरों की मानों तो गेंदबाज के जीवन पर आधारित फिल्म बनने जा रही है।
इस फिल्म की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। फिल्म में मुरलीधरन के रोल में तमिल के सुपर स्टार विजय सेथुपथी नजर आने वाले हैं। खास बात ये है कि मुरलीधरन की इस फिल्म का निर्देशन एनएस श्रीपथी कर रहे हैं। हालांकि अभी फिल्म का नाम फिक्स नहीं हुआ है।
खबरों की मानें तो मुरलीधरन की फिल्म में मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर भी नजर आ सकते हैं। सचिन फिल्म में कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं। यानि फैंस को मैदान में दो दिग्गजों को देखने को मिलने वाला है। हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ऐसा बस खबरों में हैं कि सचिन में काम कर सकते हैं।
लेकिन इतना साफ हो गया है कि फिल्म तमिल के अलावा और भी कई अहम भाषाओं में बनाई जाएगी। वहीं, खबरों की मानें तो भारत में खुद के ऊपर फिल्म बनने पर मुरलीधरन आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि मैं सम्मनित महसूस कर रहा हूं। मुझे इस बात की खुशी है कि विजय जैसे दिग्गज एक्टर मेरी भूमिका को निभाएंगे।