Saaho First Review: पैसा वसूल है प्रभास की 'साहो', रोंगटे खड़े करने वाला एक्शन का है डोज, जानिए मिले कितने स्टार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 29, 2019 11:17 IST2019-08-29T10:47:27+5:302019-08-29T11:17:00+5:30

प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म 30 अगस्त को पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

Saaho first reviews from UAE: Prabhas and Shraddha Kapoor gift audience a mass entertainer | Saaho First Review: पैसा वसूल है प्रभास की 'साहो', रोंगटे खड़े करने वाला एक्शन का है डोज, जानिए मिले कितने स्टार

Saaho First Review: पैसा वसूल है प्रभास की 'साहो', रोंगटे खड़े करने वाला एक्शन का है डोज, जानिए मिले कितने स्टार

Highlightsसाहो को सुजीत ने निर्देशित किया हैसाहो को भारत में 30 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।

प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो 30 अगस्त को पर्दे पर रिलीज हो रही है। ट्रेलर के बाद से ही फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। बाहुबली फेम प्रभास की बॉलीवुड में ये डेब्यू फिल्म है। ऐसे में फिल्म के रिव्यू आने शुरू हो गए हैं।यूएई में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट और सेंसर बोर्ड के सदस्य उमेर संधूने ट्वीट्स के जरिए बताया है कि प्रभास की साहो कैसी फिल्म है।  

यूएई सेंसर बोर्ड में फिल्म की खास स्क्रीनिंग की गई है। इस स्क्रीनिंग ने उमेर ने साहो को बेस्ट बताया है। साथ ही फिल्म को 5 में से 4 स्टार दिए हैं। उन्होने बताया है कि फिल्म जबदस्त एक्शन, अच्छे म्यूजिक को पेश किया गया है आप मसाला फिल्मों के शौकीन हैं तो साहो निश्चित रूप से उनके लिए है। साहो नें हैरान करने वाले स्टंट सीन है। जिनको देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। प्रभास की टक्कर में कोई नहीं है। अब वो पूरे भारत के स्टार हैं। 


 प्रभास और श्रद्धा कपूर की शानदार केमिस्ट्री फिल्म में पेश की गई है। उमेर ने बताया है कि पहला हॉफ काफी अच्छा है। प्रभास की एंट्री पैसा वसूल वाली कही जा सकती है। फिल्म में एक्शन सीन और पीछा करने के सीन को बहुत अच्छे से पेश किया गया है।प्रभास की कास्टिंग फिल्म का अहम हिस्सा है। प्रभास हर सीन में अपनी छाप छोड़ते हैं। साहो पूरी तरह से इंटनेमेंट का पैकेट है। फिल्म पॉवर और स्टाइल का मिश्रण है। फिल्म कई अहम रिकॉर्ड तोड़ सकती है और यह ब्लॉकबस्टर होगी।

साहो को सुजीत ने निर्देशित किया है।साहो को भारत में 30 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। साहो को प्रभास ने अपने 2 साल दिए हैं।फ़िल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश, चंकी पांडेय, जैकी श्रॉफ और महेश मांजरेकर अहम किरदारों में नज़र आएंगे।

English summary :
Saaho First Review: Prabhas and Shraddha Kapoor's Movie Saaho is releasing on August 30. Fans have been eagerly waiting for the film since the trailer. Baahubali fame is Prabhas debut film in Bollywood.


Web Title: Saaho first reviews from UAE: Prabhas and Shraddha Kapoor gift audience a mass entertainer

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे