रिया के आरोप होते हैं साबित तो हो सकती है 20 साल की सजा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 2, 2020 09:08 AM2020-10-02T09:08:43+5:302020-10-02T09:08:43+5:30

Riya's allegations may prove to be a 20-year sentence | रिया के आरोप होते हैं साबित तो हो सकती है 20 साल की सजा

रिया के आरोप होते हैं साबित तो हो सकती है 20 साल की सजा

Highlightsरिया चक्रवर्ती इन दिनों जेल में हैरिया चक्रवर्ती के घर से एनसीबी की टीम को डेढ़ किलो चरस बरामद हुई थी

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) बॉलीवुड में फैले ड्रग्स केजाल की गहराई से जांच कर रहा है. इस बीच एनसीबी ने बताया कि मामले में बुरी फंसी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को 10 से 20 साल तक की सजा हो सकती है.

एनसीबी ने यह भी साफ किया कि अब तक किसी भी अभिनेत्री को इस मामले में क्लीन चिट नहीं दी गई है. जांच के दौरान मिलने वाली गांजे और चरस की मात्रा को लेकर अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस मामले की जांच में कमर्शियल मात्रा में चरस और गांजा मिला है. उन्होंने कहा, ''अभी तक हमें 1.5 किलो चरस और बड़ी मात्रा में गांजा मिला है. यह एक सुनियोजित क्राइम है और इसका पूरा गुट है. इसमें रिया और शौविक को 10 से 20 साल तक की सजा तो बनती है.''

एजेंसी से जब यह पूछा गया कि रिया के वकील सतीश मानशिंदे का कहना है कि इस मामले का संबंध सुशांत सिंह राजपूत के मामले से है, इसके क्या मायने हैं? इसके जवाब में एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि यह गलत व्याख्या है. उन्होंने साफ किया कि सुशांत की मौत से उनका कोई लेना-देना नहीं है.

सुशांत का मामला सीबीआई देख रही है और एनसीबी की जांच केवल ड्रग्स कार्टेल से जुड़ी हुई है. एक और सवाल के जवाब में एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि इस ड्रग कार्टेल में केवल अकेले सुशांत सिंह राजपूत ही नहीं हैं. एजेंसी ने अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह केस सुशांत को मुख्य आरोपी बनाकर नहीं चलाया जा रहा है.

यह एक बड़ा सिंडिकेट (गुट) है. गिरफ्तार किए गए लोगों पर ड्रग्स जमा करने, इसका भुगतान करने और वित्तीय मदद करने के आरोप लगे हैं. कुछ प्रमुख अभिनेत्रियों को क्लीन चिट मिलने की रिपोर्ट्स पर अधिकारी ने कहा कि किसी भी स्टार को क्लीन चिट दिए जाने की खबरें महज अफवाह हैं. ये झूठ और सच्चाई से कोसों दूर हैं. हमारी जांच जारी है, जैसे-जैसे सबूत मिलते रहेंगे, हम आगे भी समन भेजते रहेंगे.

Web Title: Riya's allegations may prove to be a 20-year sentence

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे