महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख पर बनेगी बायोपिक, बेटे रितेश ने जताई इच्छा-कही ये अहम बात
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 27, 2020 09:42 IST2020-02-27T09:42:22+5:302020-02-27T09:42:22+5:30
बॉलीवुड में इन दिनों बॉयोपिक बनाने का एक चलन सा है और अब इस क्रम में रितेश देशमुख का नाम भी जुड़ गया है. रितेश देशमुख अपने पिता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के जीवन पर बायोपिक बनाना चाहते हैं

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख पर बनेगी बायोपिक, बेटे रितेश ने जताई इच्छा-कही ये अहम बात
रितेश देशमुख अपने पिता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के जीवन पर बायोपिक बनाना चाहते हैं. उनका कहना है कि वह ऐसे कहानी का इंतजार कर रहे हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही उनके पिता के सफर के साथ भी न्याय करे.
अपकमिंग 'बागी 3' के प्रमोशन के दौरान रितेश ने कहा, ''उनका सफर मनुष्यों की चमत्कारी यात्राओं में से एक है. उन्होंने सरपंच के रूप में राजनीतिक सफर शुरू किया और एक राज्य के मुख्यमंत्री बने. लोगों ने कई बार उनके जीवन के बारे में स्क्रि प्ट लिखी और मुझसे फिल्म बनाने के लिए कहा है लेकिन यह आसान नहीं है.
मान लो कि मैंने उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाई और लोग कह सकते हैं कि मैंने उनकी बस अच्छाइयों को दिखाया, उनके जीवन के दूसरे पहलू को नहीं दिखाया. अगर कोई दूसरा फिल्म बनाता है तो फिर मैं कहूंगा कि वह ऐसे नहीं थे, वह कभी ऐसे बात नहीं करते थे और ये-ये चीजें उनकी लाइफ में कभी नहीं हुई हैं आदि.
इसलिए जब आप ऐसी विषयों पर फिल्म बनाते हैं तो राय में हमेशा अंतर होगा. कुछ भी हो, लेकिन एक दिन मैं अपने पिता के जीवन पर फिल्म जरूर बनाऊंगा.''