नई दिल्ली, 17 फरवरी: 'नेशनल क्रश' बन चुकीं प्रिया प्रकाश वारियर के फैनलिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ गया है। प्रिया प्रकाश का ये नया फैन खुद बहुत बड़ी हस्ती है। इनके चार्म और क्यूटनेस पर पूरी की पूरी एक जेनरेशन दीवानी रही है। प्रिया प्रकाश के नए फैन का नाम है ऋषि कपूर। ऋषि कपूर ने प्रिया की विंक करती हुई फोटो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा है- 'मैं प्रिया प्रकाश के लिए बड़ी स्टारडम की भविष्याणी करता हूं। ये काफी एक्सप्रेसिव होने का साथ मासूम भी है। तुम अपने ऐज ग्रुप के लोगों के लिए कड़ी चुनौती हो। तुम पर ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे। मेरे समय में तुम क्यों नहीं आई?'
अब ऋषि कपूर कुछ लिखे और कंट्रोवर्सी ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता है। ऋषि कपूर के इस ट्वीट के बाद कुछ लोगों ने उन्होंने ट्रोल करने की कोशिश की है। दिव्यांश नामक के एक यूजर ने लिखा है- 'बूढ़े को जवानी चढ़ी है।'
अविनाश खिल्लर लिखते हैं कि सॉरी सर सिर्फ लास्ट लाइन को मैनेज करने के लिए जो अपने ये पूरा पैरा लिखा है वो काम नहीं आया है।
राहुल भट्टाचार्य लिखते हैं कि सर आप बोतल हटा दिया करो और इंटरनेट भी। क्योंकि राहुल को लगता है कि जब ये दोनों ही चीजें ऋषि कपूर के पास होती हैं तो वो मनचले हो जाते हैं।
हालांकि कुछ यूजर्सं ने ऋषि कपूर की इस जेस्चर की तारीफ भी की है। उन्होंने लगता है कि ऋषि कपूर के इस ट्वीट की वजह से प्रिया प्रकाश का मनोबल बढ़ेगा। वहीं कुछ लोगों ने ट्रोलर्स को भद्दे कमेंट करने के लिए लताड़ा भी है। इस ट्वीट के लिए ट्रोल करने वालों को ऋषि कपूर क्या जवाब देंगे ये देखना दिलचस्प होगा क्योंकि ऋषि कपूर उनके ट्वीट को भला-बुरा कहने वालों को बख्शते नहीं है। अपने इस व्यवहार के लिए भी कोई बार न्यूज में चुके हैं।