ऋषि बोले, इमरजेंसी लगा दोदिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर कोरोना वायरस की वजह से देश में इमरजेंसी लागू करने के पक्ष में हैं. 14 अप्रैल तक जारी लॉकडाउन के बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर इमरजेंसी लगाने की डिमांड कर दी. इस डिमांड की वजह से लोग उन पर जमकर बरस रहे हैं.
ऋषि ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''प्रिय भारतीय साथियों, हमें आपातकाल घोषित कर देना चाहिए. देखिए पूरे देश में क्या हो रहा है. अगर टीवी पर भरोसा करें तो लोग पुलिस और मेडिकल स्टाफ को पीट रहे हैं. देश में हालात पर काबू पाने के लिए और कोई रास्ता नहीं है. एक यही तरीका है जो हम सबके लिए ठीक रहेगा. डर हमारे अंदर घर रहा है.''-------यूजर्स ने साधा निशानाऋषि कपूर के इस ट्वीट के बाद लोग उन पर काफी नाराज हो रहे हैं.
आयुषी जोशी नाम की एक यूजर ने ऋषि के ट्वीट पर कमेंट किया, ''आप जैसे अमीर लोगों को इससे क्या दिक्कत होगी? आपातकाल घोषित करना बच्चों का खेल नहीं है. आपको अंदाजा नहीं है कि इससे मिडल क्लास के लोगों पर क्या असर पड़ेगा.'दूसरे यूजर ने सवाल किया कि अगर गरीबों की इतनी ही चिंता है तो उन्होंने गरीबों को कितने पैसे डोनेट किए हैं?''