ऋषि कपूर के निधन से पाकिस्तानी कलाकार भी दुख में डूबे, ट्वीट कर कहा-फिर होना जुदा...हां ये वादा रहा
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 30, 2020 16:04 IST2020-04-30T15:46:22+5:302020-04-30T16:04:14+5:30
ऋषि सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के भी फेवरेट थे। पाक कलाकार भी ऋषि के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

ऋषि कपूर के निधन से पाकिस्तानी कलाकार भी दुख में डूबे, ट्वीट कर कहा-फिर होना जुदा...हां ये वादा रहा
बॉलीवुड जगत के लिए एक और दिन बुरी खबर लेकर आया है। बुधवार को इरफान खान के निधन के बाद अब हर दिल पर राज करने वाले ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। ऋषि के निधन से हर किसी को बहुत बड़ा झटका लगा है। एक्टर ने 67 साल पर दुनिया को अलविदा कहा है। ऋषि की कमी अब शायद ही कभी कोई भर पाए।
अब फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा उनकी कमी को महसूस किया जाएगा। ऋषि सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के भी फेवरेट थे। पाक कलाकार भी ऋषि के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
मावरा ने इंस्टाग्राम पर ऋषि और नीतू कपूर संग खिंचवाई फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''लोग कभी नहीं भूलेंगे कि आपने उन्हें कैसा महसूस करवाया...' मैं जितनी बार आपसे मिली, मैंने आपकी दयालुता को, मजाकिया अंदाज उर्दू भाषा की ओर आपके आदर को और खाने के समय दोनों मुल्कों के बारे में किए विचार-विमर्श को याद रखा। भगवान आपको शांति दे ऋषि कपूर, आप हमेशा वो लीजेंड रहेंगे जो आप हैं मैं आपको हमेशा प्यार के साथ याद रखूंगी
पाक कलाकार शान सईद ने लिखा है कि आपको हमेशा एक पूरी पीढ़ी द्वारा याद किया जाएगा, क्योंकि आप और आपकी फिल्में कभी नहीं भूल पाएंगे। मेरे पसंदीदा में से एक, आपकी मुस्कुराहट ने हमेशा हमारे दिलों को भर दिया। आपको हमेशा याद किया जाएगा हार्ट सूट🙏🏼मूवी कैमरा क्लैपर बोर्ड
#RIP you will always be remembered by a whole generation , as you & your films will never be forgotten. #karz one of my favourites ,Your smile always filled up the screen as you filled up our hearts. You will always be remembered ♥️🙏🏼🎥🎬 pic.twitter.com/CkLdgbHE7s
— Shaan Shahid (@mshaanshahid) April 30, 2020
हुमैमा मलिक ने लिखा है कि फिर होना जुदा हां ने वादा रहा
Phir ho na juda haan yeh wada raha ! Rest in peace ! #RishiKapoorpic.twitter.com/Qt54GlR0yO
— HUMAIMA MALICK (@HumaimaMalick) April 30, 2020
इमरान ने लिखा है कि पर्दे को बंद करते हुए। बॉलीवुड हम देखते हुए बड़े हुए हैं, इन पर्दे, उस एकल स्क्रीन आकर्षण, इन अभिनेताओं और निर्देशकों, इन रंगों, यह रोमांस कभी वापस नहीं आएंगे .. एक युग के अंत के बहुत करीब है
Closing curtains.The Bollywood we grew up watching, these masquerades, that single screen charm , these actors and directors, these colours, this romance will never come back.. An era is very near to end. pic.twitter.com/rNpo85ERD9
— Imran Abbas (@ImranAbbas) April 30, 2020
ऋषि कपूर का फिल्मी सफरनामा
ऋषि कपूर ने अपने पिता राज कपूर की फिल्म ‘श्री 420’ से बतौर बाल कलाकर बड़े पर्दे पर अपनी फिल्मी पारी का आगाज किया था। इसके बाद वह फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में भी नजर आए। बतौर मुख्य अभिनेता 1973 में आई ‘बॉबी’ उनकी पहली फिल्म थी, जो एक बड़ी हिट थी। इसके बाद करीब तीन दशक तक उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में की।
‘लैला मजनू’, ‘रफू चक्कर’, ‘कर्ज’, ‘चांदनी’, ‘हिना’, ‘सागर’ जैसी कई फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया। अभिनेता के तौर पर अपनी दूसरी पारी को लेकर वह काफी संतुष्ट थे। इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ ‘दो दूनी चार’ में नजर आए। वहीं ‘अग्निपथ’, ‘कपूर एंडा सन्स’, ‘102 नॉट आउट’ में अभिनय से उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि बतौर कलाकार अभी वह सिनेमा जगत को और कितना योगदान दे सकते हैं।