ऋषि कपूर के निधन से पाकिस्तानी कलाकार भी दुख में डूबे, ट्वीट कर कहा-फिर होना जुदा...हां ये वादा रहा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 30, 2020 16:04 IST2020-04-30T15:46:22+5:302020-04-30T16:04:14+5:30

ऋषि सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के भी फेवरेट थे। पाक कलाकार भी ऋषि के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

rishi kapoor death pakistani fans reaction on social media | ऋषि कपूर के निधन से पाकिस्तानी कलाकार भी दुख में डूबे, ट्वीट कर कहा-फिर होना जुदा...हां ये वादा रहा

ऋषि कपूर के निधन से पाकिस्तानी कलाकार भी दुख में डूबे, ट्वीट कर कहा-फिर होना जुदा...हां ये वादा रहा

Highlights ऋषि के निधन से हर किसी को बहुत बड़ा झटका लगा है। एक्टर ने 67 साल पर दुनिया को अलविदा कहा है

बॉलीवुड जगत के लिए एक और दिन बुरी खबर लेकर आया है। बुधवार को इरफान खान के निधन के बाद अब हर दिल पर राज करने वाले ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। ऋषि के निधन से हर किसी को बहुत बड़ा झटका लगा है। एक्टर ने 67 साल पर दुनिया को अलविदा कहा है। ऋषि की कमी अब शायद ही कभी कोई भर पाए।

अब फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा उनकी कमी को महसूस किया जाएगा। ऋषि सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के भी फेवरेट थे। पाक कलाकार भी ऋषि के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

मावरा ने इंस्टाग्राम पर ऋषि और नीतू कपूर संग खिंचवाई फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''लोग कभी नहीं भूलेंगे कि आपने उन्हें कैसा महसूस करवाया...' मैं जितनी बार आपसे मिली, मैंने आपकी दयालुता को, मजाकिया अंदाज उर्दू भाषा की ओर आपके आदर को और खाने के समय दोनों मुल्कों के बारे में किए विचार-विमर्श को याद रखा। भगवान आपको शांति दे ऋषि कपूर, आप हमेशा वो लीजेंड रहेंगे जो आप हैं मैं आपको हमेशा प्यार के साथ याद रखूंगी

पाक कलाकार शान सईद ने लिखा है कि आपको हमेशा एक पूरी पीढ़ी द्वारा याद किया जाएगा, क्योंकि आप और आपकी फिल्में कभी नहीं भूल पाएंगे। मेरे पसंदीदा में से एक, आपकी मुस्कुराहट ने हमेशा हमारे दिलों को भर दिया। आपको हमेशा याद किया जाएगा हार्ट सूट🙏🏼मूवी कैमरा क्लैपर बोर्ड


हुमैमा मलिक ने लिखा है कि फिर होना जुदा हां ने वादा रहा
इमरान ने लिखा है कि पर्दे को बंद करते हुए। बॉलीवुड हम देखते हुए बड़े हुए हैं, इन पर्दे, उस एकल स्क्रीन आकर्षण, इन अभिनेताओं और निर्देशकों, इन रंगों, यह रोमांस कभी वापस नहीं आएंगे .. एक युग के अंत के बहुत करीब है

ऋषि कपूर का फिल्मी सफरनामा

ऋषि कपूर ने अपने पिता राज कपूर की फिल्म ‘श्री 420’ से बतौर बाल कलाकर बड़े पर्दे पर अपनी फिल्मी पारी का आगाज किया था। इसके बाद वह फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में भी नजर आए। बतौर मुख्य अभिनेता 1973 में आई ‘बॉबी’ उनकी पहली फिल्म थी, जो एक बड़ी हिट थी। इसके बाद करीब तीन दशक तक उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में की।

‘लैला मजनू’, ‘रफू चक्कर’, ‘कर्ज’, ‘चांदनी’, ‘हिना’, ‘सागर’ जैसी कई फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया। अभिनेता के तौर पर अपनी दूसरी पारी को लेकर वह काफी संतुष्ट थे। इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ ‘दो दूनी चार’ में नजर आए। वहीं ‘अग्निपथ’, ‘कपूर एंडा सन्स’, ‘102 नॉट आउट’ में अभिनय से उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि बतौर कलाकार अभी वह सिनेमा जगत को और कितना योगदान दे सकते हैं। 

Web Title: rishi kapoor death pakistani fans reaction on social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे