ऋषि कपूर ने पाकिस्तान को लेकर जताई फिक्र, कहा- वो भी हमारे प्रिय हैं.... इमरान खान को....

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 20, 2020 11:26 AM2020-03-20T11:26:25+5:302020-03-20T11:50:13+5:30

ऋषि कपूर का ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।अपने ट्वीट में ऋषि कपूर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी कोरोनावायरस के खिलाफ सख्त कदम उठाने की सलाह दी।

rishi kapoor concerned about pakistan people over coronavirus | ऋषि कपूर ने पाकिस्तान को लेकर जताई फिक्र, कहा- वो भी हमारे प्रिय हैं.... इमरान खान को....

ऋषि कपूर ने पाकिस्तान को लेकर जताई फिक्र, कहा- वो भी हमारे प्रिय हैं.... इमरान खान को....

Highlightsकोरोना वायरस को कोहराम हर तरफ देखने को मिल रहा है। भारत में भी इसके मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं

कोरोना वायरस को कोहराम हर तरफ देखने को मिल रहा है। भारत में भी इसके मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अब तक इस मामले में  करीब चार लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के लिए कहा है। इस पर बॉलीवुड सेलेब्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर भी शामिल हो गए हैं।

ऋषि कपूर का ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।अपने ट्वीट में ऋषि कपूर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी कोरोनावायरस के खिलाफ सख्त कदम उठाने की सलाह दी। इतना ही नहीं एक्टर ने कहा है कि पाकिस्तान हमारा प्रिय है।

ऋषि कपूर ने हाल ही में ट्वीट किया है। एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "पूरे सम्मान के साथ, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी अपने देश को पर्याप्त सावधानी बरतने की सलाह देनी चाहिए। पाकिस्तान के लोग भी हमारे लिए प्रिय हैं। एक समय पर हम सब एक थे। हम चिंतित भी हैं, यह एक वैश्विक संकट है,कोई अहम यहां मायने नहीं रखता है। हम लोग आपसे प्यार करते हैं, इंसानियत जिंदाबाद।


ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। लोग इस ट्वीट पर जमकर ऋषि कपूर की क्लास लगा रहे हैं। लोगों ने एक्टर को इस ट्वीट के लिए ट्रोल भी किया है।

भारत में कोरोना वायरस से अबतक चार लोगों की जान जा चुकी है, जबकि इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 195 हो गई है। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पाबंदियां लगाने के चलते देश आंशिक बंदी जैसी स्थिति की ओर बढ़ रहा हैं। राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील है कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाएं। 

Web Title: rishi kapoor concerned about pakistan people over coronavirus

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे