दिल्ली के डॉक्टरों को सैलरी नहीं दिए जाने पर ऋचा चड्ढा ने सरकार पर उठाए सवाल, कह डाली ये बड़ी बात

By अमित कुमार | Published: June 11, 2020 07:56 PM2020-06-11T19:56:21+5:302020-06-11T19:56:21+5:30

ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इससे पहले ऋचा चड्ढा ने पैदल चल रहे लाखों मजदूरों के दर्द को बयां करते हुए सरकार से उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए अपील की थी।

Richa Chadha Questions Non-Payment Of Salaries To Delhi Doctors | दिल्ली के डॉक्टरों को सैलरी नहीं दिए जाने पर ऋचा चड्ढा ने सरकार पर उठाए सवाल, कह डाली ये बड़ी बात

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsपत्र के मुताबिक यहां काम करने वाले डॉक्टरों और दूसरे स्टाफ को पिछले तीन महीने से सैलरी नहीं दी गई है। अब फिल्म एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने दिल्ली के डॉक्टरों को वेतन न मिलने पर सवाल उठाया है।भारत में बुधवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 9,996 मामले सामने आए तथा 357 लोगों की मौत हुई।

कोरोना वायरस महामारी के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों का इलाज करने वाले डॉक्टरों को सैलरी नहीं मिलने की खबर सामने आ रही है। दिल्ली के कस्तूरबा अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा लिखे गए एक लेटर में इस बात की जानकारी दी गई है। इस पत्र के मुताबिक यहां काम करने वाले डॉक्टरों और दूसरे स्टाफ को पिछले तीन महींने से सैलरी नहीं दी गई है।  

अब फिल्म एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने दिल्ली के डॉक्टरों को वेतन न मिलने पर सवाल उठाया है। ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर लिखा, “हमारे जीवन काल में सबसे बड़ी महामारी के दौरान डॉक्टरों को भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा।” बता दें कि इस लेटर में साफ लिखा गया है कि अगर 16 जून तक उन्हें वेतन नहीं मिल तो वह सब एक साथ इस्तीफा दे देंगे। यह मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार इस पर चर्चाएं की जा रही है। 

वहीं भारत में बुधवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 9,996 मामले सामने आए तथा 357 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल 2,86,579 मामले हो गए तथा कुल 8,102 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा से यह जानकारी मिली। यह लगातार सातवां दिन है जब देश में 9,500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। 

एक दिन में  357 लोगों की मौत 

संक्रमण के कारण बृहस्पतिवार सुबह तक 357 लोगों की मौत हुई है जिनमें 149 महाराष्ट्र में, 79 दिल्ली में, 34 गुजरात में, 20 उत्तर प्रदेश में, 19 तमिलनाडु में, 17 पश्चिम बंगाल में, आठ तेलंगाना में, सात-सात मध्य प्रदेश और हरियाणा में, चार राजस्थान में, तीन-तीन मरीजों की मौत जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में, दो-दो की केरल और उत्तराखंड में, एक-एक मरीज मरीज की मौत आंध्र प्रदेश, बिहार तथा हिमाचल प्रदेश में हुई। 

 कुल 8,102 संक्रमितों की मौत 

देश में अब तक कुल 8,102 संक्रमितों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 3,438 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 1,347 लोगों की मौत गुजरात में, 984 लोगों की मौत दिल्ली में, 427 लोगों की मौत मध्य प्रदेश में, 432 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में, 326 की मौत तमिलनाडु में, 321 की मौत उत्तर प्रदेश में, 259 की मौत राजस्थान में और 156 लोगों की मौत तेलंगाना में हुई। मंत्रालय के डेटा के मुताबिक आंध्र प्रदेश में 78 संक्रमितों की मौत हुई, कर्नाटक में 69 की, पंजाब में 55 की, जम्मू-कश्मीर में 51 की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई। 

Web Title: Richa Chadha Questions Non-Payment Of Salaries To Delhi Doctors

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे