सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को कोर्ट में पेश किया। एनसीबी की टीम ने कोर्ट के सामने शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को रिमांड में रखने की मांग की थी। इन दोनों को ही एनसीबी 7 दिन की रिमांड पर रखना चाहती है। कोर्ट ने एनसीबी की बात मानते हुए शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक रिमांड पर रखने का फैसला दे दिया है।
शुक्रवार को एनसीबी ने शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया। अब शौविक की गिरफ्तारी पर उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती का बयान सामने आया है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रिया चक्रवर्ती के पिता रिटायर्ड कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती ने कहा- 'बधाई इंडिया, आपने मेरे बेटे को अरेस्ट करवा दिया है। मुझे यकीन है कि अगला नंबर मेरी बेटी का हो सकता है। आपने एक मिडिल क्लास परिवार को तोड़ दिया है।न्याय के नाम पर हर चीज को उचित कहा जा सकता है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रिया चक्रवर्ती के पिता रिटायर्ड कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती ने कहा- 'बधाई इंडिया, आपने मेरे बेटे को अरेस्ट करवा दिया है। मुझे यकीन है कि अगला नंबर मेरी बेटी का हो सकता है। आपने एक मिडिल क्लास परिवार को तोड़ दिया है।'
चैट सामने आने के बाद एनसीबी के सामने शौविक और मिरांडा ने पेडलर्स से ड्रग्स खरीदने की बात कुबूली है और आगे की पूछताछ में कुछ अन्य पक्ष भी सामने आ सकते हैं। दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने शौविक और मिरांडा को 9 सितंबर तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया है।
इस बीच शनिवार शाम को एनसीबी ने सुशांत के स्टाफ रहे दीपेश सावंत को भी हिरासत में ले लिया है। अब एनसीबी रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ करेगी। अगर रिया का भी गहरा लिंक हुआ तो उनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है।