सुशांत सिंह राजपूत के निधन के ठीक एक महीने बाद एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने अपनी व्हाट्सअप की प्रोफाइल फोटो बदल दी थी। सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर पर सुसाइड कर ली थी। जिसके बाद से लगातार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जिसके बाद 14 जुलाई को रिया ने सुशांत के साथ की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और इमोशनल पोस्ट लिखा था। अब रिया ने ऑफिसियली बता दिया है कि वह सुशांत की गर्लफ्रेंड है।
रिया ने पोस्ट लिखकर गृहमंत्री अमित शाह से सुशांत सुसाइड मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। लेकिन इस पर वह सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल हो रही हैं।
रिया चक्रवर्ती ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा, 'आदरणीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं। सुशांत के निधन को एक महीने से अधिक समय हो गया है। मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि न्याय के हित में मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच शुरू की जाए। मैं केवल यह जानना चाहती हूं कि सुशांत पर यह कदम उठाने का किसने दबाव डाला। सादर। रिया चक्रवर्ती।'