निर्भया के दोषियों पर भड़कीं रवीना टंडन, ट्वीट कर कहा- न्याय में देरी कराने की अच्छी रणनीति है

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 19, 2020 08:05 IST2020-03-19T08:05:13+5:302020-03-19T08:05:13+5:30

दिल्ली की अदालत ने निर्भया गैंगरेप और हत्या केस में दोषियों को 20 मार्च सुबह साढ़े पांच बजे फांसी देने का फैसला सुनाया है।

raveena tandon on convicts of nirbhaya rape murder case | निर्भया के दोषियों पर भड़कीं रवीना टंडन, ट्वीट कर कहा- न्याय में देरी कराने की अच्छी रणनीति है

निर्भया के दोषियों पर भड़कीं रवीना टंडन, ट्वीट कर कहा- न्याय में देरी कराने की अच्छी रणनीति है

Highlightsबॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी नायाब एक्टिंग के कारण आज भी फैंस के दिलों में राज करती हैं रवीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं


बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी नायाब एक्टिंग के कारण आज भी फैंस के दिलों में राज करती हैं। रवीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस हर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर राय रखती नजर आती हैं। कभी कभी रवीना अपनी बात रखते हुए भड़कती भी नजर आती हैं। ऐसे ही नजारा हाल ही में ट्विटर पर देखने को मिला है।

दिल्ली की अदालत ने निर्भया गैंगरेप और हत्या केस में दोषियों को 20 मार्च सुबह साढ़े पांच बजे फांसी देने का फैसला सुनाया है। लेकिन फांसी से बचने के लिए सभी दोषी हर रोज नए नए हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसे में निर्भया को न्याय मिलने में हो रही देरी पर रवीना टंडन का गुस्सा फूटा है। 

रवीना टंडन ने ट्वीट करके अपनी बात रखी है। रवीना टंडन ने ट्वीट करते हुए लिखा- वाह! यह न्याय में देरी कराने की अच्छी रणनीति है। इसे न्यायपालिका के साथ खिलवाड़ करना कहते हैं! जब उसने बलात्कार और हत्या की थी तब आपने उसे तलाक क्यों नहीं दिया?


वहीं, निर्भया के चारों दोषियों में एक अक्षय की पत्नी ने उससे तलाक के लिए मुकदमा दायर कर दिया है। उसका कहना है कि वह अक्षय की विधवा बनकर रहना नहीं चाहती है। इसलिए उसको तलाक दिलवाया जाए। इस मामले को फांसी में देरी करवाने के तौर पर देखा जा रहा है।  पत्नी का मानना है कि अक्षय निर्दोष हैं।

Web Title: raveena tandon on convicts of nirbhaya rape murder case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे