डब्ल्यू डब्ल्यूई के मशहूर रेस्लर ब्रॉक लेसनर के वकील पॉल हेमैन ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को लीगल नोटिस भेज दिया है। रणवीर को एक मुहावरे का प्रयोग करने को लेकर लीगल नोटिस भेज दिया गया है।
उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट कर कहा कि मैंने चेतावनी नहीं दी, बल्कि मैंने नोटिस भेजा है। उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि वो मैनेजर नहीं हैं, बल्कि वकील हैं और वो इतिहास के सबसे अच्छे वकील हैं।
जानें पूरा मामला
16 जून को हुए भारत पाकिस्तान के मैच में रणवीर सिंह ने सभी क्रिकेटर्स के साथ फोटो खिंचवाई थी और इनको सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था। इन्हीं में से हार्दिक पांड्या की फोटो भी इंस्टाग्राम पर एक्टर रणवीर सिंह ने शेयर की। हार्दिक पांड्या की फोटो पर उन्होंने कैप्शन में लिखा, "ईट, स्लीप, डोमिनेट, रिपीट, और इनका नाम हार्दिक पांड्या है।https://www.lokmatnews.in/bollywood/nusrat-jahan-bengali-actress-cum-politician-tmc-mp-gets-married/इसी मशहूर मुहावरे को लेकर पहले तो ब्रॉक लेसनर के वकील पॉल ने रणवीर के ट्वीट पर गुस्से से भरे शब्दों में उन्हें जवाब दिया और अब उन्होंने रणवीर को लीगल नोटिस भेजे जाने की बात डाली है। हालांकि रणवीर को ये नोटिस मिला है या नहीं इसको लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं आई है।
इस मशहूर मुहावरे का इस्तेमाल ब्रॉक लेसनर के लिए किया जाता है. उनके लिए इस्तेमाल किया जाने वाला मुहावरा इस प्रकार है, "ईट, स्लीप, कन्क्यूर, रिपीट, पॉल का कहना है कि इस मुहावरे पर उनका कॉपिराइट है।