अभिनेता रणवीर सिंह को मेगास्टार अमिताभ बच्चन से एक प्रशंसा पत्र मिला है, जिसे वह 'अवॉर्ड' बता रहे हैं। रणवीर ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पत्र की एक झलक साझा की। हालांकि, इसमें उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि बिग बी ने क्या लिखा है।पत्र की तस्वीर के साथ रणवीर ने लिखा, "मुझे मेरा अवॉर्ड मिल गया। अमिताभ बच्चन।" यह पत्र रणवीर को संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाने के लिए मिला है।
'पद्मावत' रिलीज के 5 दिन बाद ही रणवीर सिंह को मिला पहला अवॉर्ड, ट्विटर पर जताई खुशी
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 30, 2018 15:00 IST